सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया सटोरिया....सायबर एवं कोतवाली टीम ने किया गिरफ्तार........नगद 10000 रु.,एक नग मोबाईल, लाखों के सट्टा पट्टी सहित पेन किया बरामद......। - state-news.in
ad inner footer

सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया सटोरिया....सायबर एवं कोतवाली टीम ने किया गिरफ्तार........नगद 10000 रु.,एक नग मोबाईल, लाखों के सट्टा पट्टी सहित पेन किया बरामद......।

 


धमतरी:-  सायबर एवं कोतवाली टीम ने एक सटोरिया को सट्टा पट्टी लिखते हुए रामबाग इलाके से गिरफ्तार किया है।

मुखबिर से सूचना मिली कि रामबाग में राजेश चावला नाम का व्यक्ति द्वारा सट्टा नामक जुआ खेला रहा है। सूचना पर सायबर एवं थाना कोतवाली धमतरी पुलिस ने राजेश चावला को सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

जिसके पास से लाखों रूपए की  सट्टा पट्टी और करीब 10000/- रूपये नगद एवं एक मोबाइल फोन कीमती लगभग 4000/- कुल टोटल जुमला रकम 14000/-रूपये एक पेन बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी- राजेश चावला पिता स्व. सुंदरदास चावला उम्र 42 वर्ष साकीन विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी। थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत सटोरिया के खिलाफ विधिवत कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी

भावेश गौतम, सउनि.अनिल यदू,सउनि.सुरेश नंद,आरक्षक मुकेश मिश्रा आनंद कटकवार,दीपक साहू, कृष्णा पाटिल,गिरीश साहू कोतवाली पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads