करेली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक लाज में देहव्यापार चलाने का आरोप.....ग्रामीणों ने SP को शिकायत लिखकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग.....चौकी प्रभारी और गाँव के सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप.....पढ़िए ग्रामीणो ने अपनी शिकायत में और क्या लिखा.......!
MRS GROUP
धमतरी 27 मार्च 2022:- सेक्स रैकेट का कारोबार शहर के साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी चल रहा है।धमतरी जिले के अंतिम छोर में बसे नवगांव बुढेनी में एक लाज में लकड़े लड़कियों से अवैध काम कराए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है....ग्रामीणों ने सरपंच और करेली चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है....।
ग्रामीणों ने एसपी को दिए अपनी शिकायत में लिखा है कि हम सभी निवेदनकर्ता ग्राम पंचायत बुडेनी नवागांव के निवासी है...यह बताना चाहेगे....कि लगभग 10 वर्षो से धमतरी जिले के अंतिम छोर ग्राम नवागांव बुडेनी मे लोमस कृषि आश्रम के समीप सोनकर लाज एंव रेस्टोरेंटस संचालित है....जहा प्रतिदिन 10 से 15 लडके लडकियां अवैध काम करते है...सोनकर लाज मे 500 और 1000 रू के हिसाब से रूम देकर सेक्स का कार्य करवाया जाता है.....इस कार्य मे ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच और करेली बडी थाना के प्रभारी संलिप्त है...जिसमे लांज संचालक द्धारा प्रतिमाह मोटी रकम दी जाती है....
बताना लाजिमी होगा...कि आसपास के घरो के रहवासी लाज संचालक के उक्त अवैध कार्य से मानसिक रूप से बेहद परेषान है...और प्रताडित है.....विरोध करने पर लाज संचालक के द्धारा धमकी दी जाती है....कि तुम लोग कही भी शिकायत करो....मेरा कोई कुछ नही कर सकता...मेरा चौकी और उपर पुलिस मे सेटिंग है....इस प्रकार के लाज संचालक द्धारा कहे जाते है.....लगातार शिकायत करने के बाद भी अज तक इस लाज संचालक पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नही हुई है....लाज संचालक द्धारा 500 और 1000 रू प्रति घंटा के हिसाब से लडके लडकिया को रूम उपलब्ध करवाकर अवैध कार्य करवाए जाते है....जिसमे नगर सहित आसपास का माहौल बेहद ही खराब हो चूका है....साथ ही भविश्य मे बडी घटना धटने की अंशका बनी हुई है...
पृथक से आपको बताना चाहेगे...कि इस लाज मे बीते दो वर्ष पूर्व गोबरा नवापारा के ही एक नाबालिक लडकी को लाकर उसके साथ गैंगरैप और वीडियो बनाकर लडकी के परिवार वालो को ब्लैकमेल किया गया था....साथ ही लाज के समीप ही विशव प्रसिघ्द कुलेष्वर मंदिर और पौराणिक लोमश कृशि आश्रम स्थित है...जिससे श्रघ्दालुओ को भी आने जाने मे बहुत ही कठनाईयो को सामना करना पडता है....आप महोदय से निवेदन है कि इस गंभीर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर लाज संचालक और इस अवैध कार्य मे लिप्त सरंपंच और बडी करेली थाना प्रभारी के विरोध कडी से कडी कार्रवाई करने की कृपा करे.....जिसके लिए गांव के समस्त ग्रामवासी आपके आभारी रहेगे......
खैर एसपी को ग्रामीणों ने अपनी शिकायत लिखकर दे दी है...अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करते है।