CG: मनरेगा के लाभान्वित हितग्राही फूलवंतीन कंवर एवं नीतू बाई साहू होंगे दिल्ली में पुरूस्कृत.....पढिए फूलवंतीन और नीतू बाई को पुरुस्कृत होने की वजह........!
MRS GROUP
धमतरी 11 मार्च 2022 :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार कर रहे जिले के विकासखंड धमतरी के लाभान्वित हितग्राही फूलवंतीन कंवर ग्राम पंचायत सारंगपुरी,नीतू बाई साहू ग्राम पंचायत भानपुरी, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिनांक 24.03.2022 को प्रातः 11.30 बजे डॉ. भीमराव आम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15, जनपथ रोड नई दिल्ली में पुरूस्कृत होंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य में 100 दिवस का रोजगार प्रदाय किया गया। उन्हें आरसेटी, डीडीयूजीकेवाय, केवीके के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ अंतर्गत कार्यरत सक्रिय महिला हेतु प्रशिक्षणार्थी के रूप में सर्वे कर चिन्हांकन करके कौशल प्रगति में पंजीकृत करने का कार्य किया गया है। जिले में अब तक 53 प्रशिक्षणार्थियों का चयन सूची भी प्राप्त की गई जिसे नरेगा साफ्ट में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत पंजीयन किया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि रामजानकी महिला स्वसहायता समूह ग्राम पंचायत सारंगपुरी की लाभार्थी फूलवंतीन कंवर प्रोजेक्ट उन्नति के तहत उनके कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए मोमबत्ती निर्माण कर स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो रहे हैं। अगरबत्ती निर्माण से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ता आयी है। इसी तरह ओम महिला स्वसहायता समूह ग्राम पंचायत भानुपरी की लाभार्थी नीतू बाई साहू मशरूम उत्पादन कर परिवार की आजीविका संवर्धन करने की दिशा में अन्य समूहों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।