आईएसबीएम विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को सम्मान एवं पुरस्कृत करके प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है।
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को सम्मान एवं पुरस्कृत करके प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के सौजन्य से नेशनल क्रॉस कंट्री दौड़ में गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ के खिलाड़ी दिलीप मरकाम एवं उमेश साहू को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राधाकृष्णन पिल्ले, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव और भारतीय एथलेटिक्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया कार्यकारिणी सदस्य और विशेष अतिथि गरियाबंद जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष शरद पारकर उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का प्रारंभ सुश्री विमला सोना द्वारा राजकीय गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद महालवार ने राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना महान उद्देश्य के साथ हुई है। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों को सम्मानित करने से उनमें खेलों के प्रति उत्साह आती है। विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाने की बात कही। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल ने विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने अपने कठिन एवं अथक परिश्रम से सफलता अर्जित की है। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव और भारतीय एथलेटिक्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया कार्यकारिणी सदस्य राधाकृष्णन पिल्ले ने कहा कि कोरोना महामारी से दूर रहने एवं शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आईएसबीएम खेल को आगे बढ़ाने में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। विश्वविद्यालय के प्रयासों से ही विद्यार्थियों मे खेल के प्रति रुझान लाया जा सका है। गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शरद पारकर ने दोनों राष्ट्रीय खिलाड़ी को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
ज्ञात हो कि नेशनल क्रॉस कंट्री दौड़ नागालैंड कोहिमा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में गरियाबंद के दो एथलेटिक्स खिलाड़ी दिलीप मरकाम 20 वर्ष से अधिक उम्र में 10 किलोमीटर दौड़ व उमेश साहू 20 वर्ष से कम उम्र में 8 किलोमीटर दौड़ में छत्तीसगढ़ टीम से चयन किया गया है। दोनों खिलाड़ी जिला एथलेटिक संघ गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के माध्यम से राज्य स्तरीय क्रास कंट्री दौड़ बिलासपुर में 26 दिसंबर 2021 को आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। विश्वविद्यालय के मार्केटिंग डायरेक्टर शाबीर कुरैशी ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए,सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों तथा प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. भूपेन्द्र कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र निषाद सचिव एथलेटिक्स संघ गरियाबंद, कैलाश साहू कोच गरियाबंद एथलेटिक्स संघ एवं सौरभ चटर्जी सदस्य छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गरिमा दिवान,डॉ. गिरधारी लाल लोधी , डॉ. संदीप कुमार साहू, डायमंड साहू,प्रीतम साहू, खेमराज चंद्राकर एवं मार्केटिंग मैनेजर वरुण साहू तथा संदीप सोनी उपस्थित रहे।