धमतरी कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई का औचक निरीक्षण.....पाकशाला को डिस्मेंटल कर नया बनाने हेतु प्राक्कल तैयार करने के दिए निर्देश........!
MRS GROUP
धमतरी 10 मार्च 2022:- कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला अस्पताल एवं नगरी विकासखण्ड के सरहदी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में जिला अस्पताल में चल रहे सुधार एवं रंग-रोगन के कार्यों की जानकारी ली, साथ ही गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टर एल्मा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर विभिन्न कक्षों के रिनोवेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉ. कौशिक ने बताया कि रिनोवेशन का कार्य तेजी से जारी है और उन कक्षों की जगह वैकल्पिक कमरों का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने रसोईघर (पाकशाला) का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर अवस्था में आ चुके रसोई कक्ष का डिस्मेंटल कर उसकी जगह नए कक्ष के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही वर्तमान में चल रहे मरम्मत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक व बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्हांेने नगरी विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की अव्यवस्था और गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पिछले प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशो के पालन में किए गए कार्यों की उन्होंने जानकारी भी ली।