"खेलबो, जीतबो अउ गढबो"की परिकल्पना को साकार करता बजट, प्रदेश महामंत्री ने जताया मुख्यमंत्री का आभार ,,,,,,,,,,
गरियाबंद l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ राज्य का 22 वां बजट और सरकार का चौथा आम बजट पेश कर दिया है। अपने इस बजट में उन्होंने खेल एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए नए प्रावधान की घोषणा की है। खेलबो, गढबो अउ जीतबो की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट प्रावधान को लेकर प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं जनभागीदरी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट प्रस्ताव पेश करते हुए प्रदेश में खेल खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का गठन किए जाने की घोषणा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्होंने रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया है। साथ ही बस्तर के नारायनपुर जिले मे आदिवासी नौजवानों के लिए मलखंब अकादमी हेतु 2 करोड़ 83 लाख राशि स्वीकृत की है l
प्रदेश मे युवाओं के खेल गतिविधियों एवं उनके विकास को लेकर प्रतिबद्ध
राज्य के बजट प्रस्ताव में खेल गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुचिता को लेकर हरमेश चावड़ा ने कहा कि सीएम बघेल ने जब से मुख्यमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली है, तब से वे खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। चावड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल खुद भी खेलों के प्रति उत्साहित रहते हैं और सभी खेलो के प्रति उनकी दीवानगी साफ झलकती है,जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं।
साथ ही गवर्मेंट कॉलेज गरियाबंद के जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने प्रदेश के प्रतिभागियों के लिए सीजीपीएससी और व्यापमंकी परीक्षाओं को शुल्क मुक्त करने के विषय पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया। चावड़ा ने कहा कि इससे प्रदेश के प्रतिभागियों को एक बड़ी राहत मिल पाएगी और ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी प्रदेश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आगे आएंगे।