महिला सशक्तीकरण पर वेबिनार
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा गरियाबंद मे 08 मार्च 2022, मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कला एवं मानविकी संकाय द्वारा महिला सशक्तीकरण विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार मे समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे स्थापित सशक्त हस्ताक्षर अपने संघर्षों एवं अनुभवों को साझा करेंगे। वेबिनार के प्रमुख वक्ता सुश्री रिचा शर्मा (डिप्टी कलेक्टर) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा, शोभा मंडावी, थाना प्रभारी छुरा, डॉ.सांता मिश्रा सेवानिवृत्त प्राध्यापक मनोविज्ञान भूनेश्वर ओडिसा,सुश्री प्रतिमा शर्मा महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी नारायणपुर बस्तर, डॉ.अनुराधा शुक्ला भारतीय विद्यापीठ इंजीनियरिंग कॉलेज मुबंई महाराष्ट्र एवं डॉ. आरती मिश्रा हेमवतीनंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय उत्राखंड अपने विचार तथा अनुभव रखेंगे।
वेबिनार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद महलवार एवं कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल भी संबोधित करेंगे। सुश्री विमला सोना राजकीय गीत प्रस्तुत करेंगी। वेबिनार का निष्कर्ष डॉ.एन.कुमार स्वामी प्रस्तुत करेंगे। वेबिनार के आयोजन में संयोजक डॉ.भूपेन्द्र कुमार साहू, छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं उप-संयोजक डॉ.संदीप कुमार साहू, आयोजन सचिव डॉ.गरिमा दीवान, आयोजन समिति के सदस्य डॉ. गिरधारी लाल लोधी,डायमंड साहू एवं खेमराज चंद्राकर तथा तकनीकी समिति के सदस्य प्रो. प्रीतम साहू, अश्विनी साहू एवं दिपेश निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका है।