स्व बाबू पंढरीराव की जन्म शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई रामप्रताप सिंह.....!
Monday, March 14, 2022
Edit
MRS GROUP
धमतरी 14 मार्च 2022। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रान्त संघचालक एवं धमतरी के पूर्व विधायक स्व. बाबू पंढरीराव कृदत्त जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन रामप्रताप सिंह धमतरी पहुँचे। उन्होंने रामायण पाठ का श्रवण किया और परिजनों तथा आत्मीय जनों से भेंट किया। रामप्रताप सिंह ने इस अवसर पर बाबू जी को श्रद्धांजलि दी तथा उनके साथ बिताये महत्वपूर्ण पलों को याद करते हुये अनेक संस्मरण सुनाये। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, कविन्द्र जैन, प्रीतेश गांधी, महेन्द्र पंडित भी स्व बाबू जी को श्रद्धांजलि देने पहुँचे। सभी वक्ताओं ने बाबू जी के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया।
Previous article
Next article