"आओ चले एक कदम शिक्षा की ओर "
छुरा- 09 मार्च 2022,आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा गरियाबंद के तत्वावधान में युवाओं के कौशल एवं कैरियर निर्माण के मार्गदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के मार्केटिंग डायरेक्टर साबिर कुरैशी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के परिक्षार्थियों के पलकों को कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शिका और शिक्षा के महत्त्व के बारे बताया जा गया है। ज्ञात हो कि इस संकल्प के साथ युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत विश्वविद्यालय के मार्केटिंग प्रबंधन के द्वारा महासमुन्द जिले के ग्राम - भुरकोनी में यह शिविर आयोजित किया गया। इस बीच पलकों से वार्ता के दौरान पलकों ने बताया की स्कूल के शिक्षा के पश्चात उन्हें मार्गदर्शन के अभाव का रहता है। आईएसबीएम विवि द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का लाभ सभी पलकों और बच्चों को अवश्य मिले इसीलिए "आओ चले एक कदम शिक्षा की ओर'...अभियान चलाया जा रहा है साथ ही युवा पीढ़ी को रोज़गार के लिए सशक्त बनाने एवं बालिका शिक्षा जैसे नवाचारी विचारों को लेकर मार्केटिंग टीम के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे ! इसके बारे में जब पलकों से पूछा गया तो आई एस बी एम विश्वविद्यालय के इस इस योजना के पहल की पलकों और ग्रामीण लोगों के द्वारा बहुत ही सराहना की गई । वहीं मार्केटिंग डायरेक्टर सबीर कुरेशी ने बताया कि, नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की ओर से इसकी शुरुआत की गई है। छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार सैकड़ों पाठ्यक्रम की जानकारी मिलेगी। छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में लगभग पांच सौ से अधिक कैरियर विकल्प देख सकते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए छात्रों को मार्गदर्शिका में पूरी जानकारी दी गई है। इस मार्गदर्शिका को खासकर युवाओं के भटकाव से दूर रखने की स्थिति एवं अपने रूचिकर विषय पर उच्च अध्ययन को प्रथमिकता के साथ तैयार किया गया हे। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और उनके जॉब के संदर्भ में जानकारियाँ दी गई। अभियान के सफल आयोजन में मार्केटिंग मैनेजर वरुण साहू एवं भागचंद निराला, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।