धमतरी के भटगांव रोड में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का खेल.....प्रशासन के जिम्मेदार भू माफिया के आगे बेबस.....दलाल चौक चौराहे पर बड़े बड़े कर रहे खुलासे......पढ़िए पूरी खबर.......! - state-news.in
ad inner footer

धमतरी के भटगांव रोड में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का खेल.....प्रशासन के जिम्मेदार भू माफिया के आगे बेबस.....दलाल चौक चौराहे पर बड़े बड़े कर रहे खुलासे......पढ़िए पूरी खबर.......!


MRS GROUP 

धमतरी 31 मार्च 2022 :-  धमतरी में अवैध प्लाटिंग का काम जोरो पर चल रहा है। प्रशासन के जिम्मेदार इस खेल में बराबरी का हिस्सा निभा रहे है। जो इन दिनों दलाल चौक चैराहे पर चर्चा कर रहे है।....खबर ये है कि भटगाव रोड पर बड़े पैमाने में अवैध प्लाटिंग का काम चल रहा है...बाकायदा भू माफिया मुरुम बिछाकर काम कर रहे है।जिसे रोकने प्रशासन के जिम्मेदार लोगो के पसीने छूट रहे है....सूत्र बताते है कि जिस जमीन पर प्लॉटिंग की जा रही है..वहाँ कुछ दलाल सक्रिय है...जो चौक चौराहे में चर्चा के दौरान बड़े बड़े ख़ुलासे भी लोगो के पास कर रहे है.... चौक चैराहे में चर्चा के दौरान दलाल बताते चलते है। कि हमारे जमीन पर कोई भी प्रशासन के अफसर कार्रवाई करने नही पहुँच सकते....क्योकि अफसरों को मोटी रकम पहुँचा दी गई...तभी तो हमारा काम मे कोई अड़ंगा नही डाल सकते है। और हम जमीन की बिक्री कर बेख़ौफ़ होकर कर रहे है। 

हालांकि की प्रशासन की टीम ने अवैध प्लॉटिंग करने वाले कुछ जगहों पर कार्रवाई की है। लेकिन भटगाव रोड में अबतक कोई कार्रवाई नही की है...ऐसे में प्रशासन के जिम्मेदार अफ़सर पर कई तरह की सवाल खड़े हो रहे है....।

अवैध प्लॉटिंग को लेकर जिले के कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समय समय पर देते रहते है। लेकिन उनके आदेश का कुछ अधिकारी पालन नही कर रहे है..तभी तो अवैध प्लॉटिंग करने वाले भू माफिया बेखौफ होकर अपना काम कर रहे है,और शासन के सारे नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है,भू माफिया किसानों की जमीन को औने पौने दाम में खरीदकर मोटी रकम बेचकर अधिक मुनाफा कमा रहे है।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads