आईटीएस कॉलेज गरियाबंद के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
आईटीएस कॉलेज गरियाबंद के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा ग्राम पांडुका कूटेना सिरकट्टी आश्रम में जन जागरूकता रैली
छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से ओत प्रौत सुवा, ददरिया, कर्मा, बस्तरिया, सरगुजिया, राउत नाचा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पांडुका सरपंच दुलेश्वर सिंग ठाकुर, उपसरपंच भवानी सोनी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सत्येंद्र तिवारी ने की विशेष अतिथि के तौर पर आईटीएस कॉलेज के डायरेक्टर बी पी वर्मा मौजुद रहे इस दौरान समस्त पंच गण ग्राम की मितानिन बहनें गड़मान्य नागरिक और आईटीएस महाविद्यालय के प्रधायपक गण मौजूद रहे।
प्राध्यापक चुनेश राम सेन, दीप्ति वर्मा, पुकेश कुमार साहू, गजानन साहू, नोमेस कुमार देवांगन, नीरज यादव, छत्रपाल साहू, झारेन्द्र तोडे, सुमीत सोनी, भोजलाल नाग, रामेश्वर निषाद एवं समस्त एवं समस्त प्राध्यपकों का सहयोग रहा।