अवैध रूप से देशी पौवा प्लेन शराब रखकर बिक्री करते हुए .....एक आरोपी को किया गिरफ्तार...अर्जुनी थाना एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही
धमतरी:- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुनी एवं स्पेशल टीम द्वारा अवैध शराब बिकी पर संयुक्त कार्यवाही की गई।
मुखबीर की सूचना पर अर्जुनी थाना एवं स्पेशल टीम द्वारा ग्राम अछोटा निवासी मनोहर देवांगन पिता गोवर्धन देवांगन के पास अवैध रूप से देशी पौवा प्लेन शराब रखकर बिक्री करते हुए। कुल देशी प्लेन मदिरा पौवा 165 नग,देशी मसाला मदिरा पौवा 109 नग,कुल जुमला 49 लीटर 320 मिली०,टोटल जुमला कीमती 23010/- रूपये को जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना अर्जुनी में दिनांक आबकारी अधिनियम की धार 34 - ( 2 ) के तहत कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई ।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक गगन वाजपेई,निरीक्षक विनय पम्मार, एएसआई० प्रदीप ठाकुर सिंह,एएसआई. चंद्रशेखर देवांगन, प्रआर.उत्तम साहू ,प्रआर. हरीश साहू,प्रआर. रमेश साहू,आर.कुलदीप ठाकुर आर.शशिकांत नायक की सराहनीय भूमिका रही ।