महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को... सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी:- घर में जबरन घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत भुरसीडोंगरी का है।
दरम्यानी रात्रि में ग्राम भुरसीडोंगरी में घर में घुसकर एक महिला का हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने के आरोप में प्रार्थिया महिला की रिपोर्ट पर आरोपी सदाराम उर्फ सगउराम के विरुद्ध दिनांक 09.03.2022 को धारा 354 , 456 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एंव अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान
@गिरफ्तार आरोपी@- सदाराम उर्फ सगउराम मरकाम उम्र 36 वर्ष साकिन भुरसीडोंगरी थाना सिहावा जिला धमतरी का पता तलाश कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्य में सउनि राधेश्याम बंजारे,आरक्षक हेमंत ध्रुव मआर०हेमलता मरकाम का विशेष योगदान रहा ।