दहेज प्रताड़ना से नवविवाहिता की मौत के मामले मे...पति व सास को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी- थाना नगरी के मर्ग क्रं० 12/2022 धारा 174 जा०फौ०के मृतिका प्रीति साहू पति मोहित साहू साकिन छिपली जो कि नवविवाहिता होनें से उक्त मर्ग की जॉच एसडीओपी नगरी द्वारा किया जा रहा था। मृतिका प्रीति साहू की शादी 03 फरवरी 2021 को ग्राम छिपली निवासी मोहित साहू पिता रमेश कुमार साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के करीब एक माह बाद से जब भी मृतिका अपनें मायके जाती थी। तो अपनें माता श्रीमती मतिबाई को बताती थी कि पति मोहित साहू , सास लक्ष्मी बाई साहू द्वारा दहेज में फ्रिज , वाशिंग मशीन नही लायी है। जब से शादी हुई है ट्रेक्टर का कर्ज नही पटा पा रहे है। अपनें मायके से फ्रिज,वाशिंग मशीन एवं टैक्टर के कर्ज पटाने हेतु रकम लायेगी तभी तेरे को अच्छे से रखेगे कहते हुए प्रताड़ित करते थे। दहेज की मॉग को लेकर पति एवं सास द्वारा प्रताड़ित करनें से परेशान होकर प्रीति साहू द्वारा फॉसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जानें से मर्ग जॉच पर से आरोपियान लक्ष्मी बाई पति रमेश कुमार साहू उम्र 48 वर्ष, मोहित साहू पिता रमेश कुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन- छिपली थाना नगरी जिला धमतरी के विरूद्ध थाना नगरी में अप०क्रं० 44/2022 धारा 304(बी),34 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर, अग्रिम विवेचना हेतु एसडीओपी नगरी को प्राप्त हुआ।
महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मयंक रणसिंह द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु ग्राम छिपली गये जहॉ आरोपियान श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं मोहित साहू का पता किया जो आरोपियान लक्ष्मी बाई साहू पति रमेश कुमार साहू उम्र 48 वर्ष , मोहित साहू पिता रमेश कुमार साहू उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी ग्राम छिपली को दिनांक 15.03.2022 को आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे०एम०एफ०सी० नगरी मे पेश किया गया।