धमतरी के खरतुली में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस......!
MRS GROUP
धमतरी 8 मार्च 2022 :- धमतरी जिले के ग्राम खरतुली में युवा स्टार सेवा समिति एवं नेहरू केंद्र धमतरी जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यातिथि के रूप में माननीय गुंजा साहू(जनपद पंचायत अध्यक्ष धमतरी) , रोशनी प्रकाश पवार (जनपद सदस्य खरतुली), स्वाति शिल्पा (यूनिसेफ स्वास्थ जिला समन्वय), दिनेश सिन्हा (सरपंच ग्राम पंचायत खरतुली), शेखर साहू ( सरपंच ग्राम पंचायत मुजगहन) , एल.के.साहू रुद्री फ्रीडम एकेडमी , नेहरू युवा केन्द्र से भूपेंद्रदास मानिकपुरी ,अतिथि गण उपस्थित थे मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं पुष्प माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात जनपद पंचायत अध्यक्ष गुंजा साहू ने संबोधन किया और कहा की महिला अब किसी से कमजोर नहीं है महिलाए भी पुरूषों के समान संस्कृतिक, राजनीति, विज्ञान एवं सभी क्षेत्रों में महिलाओ ने भी अपना स्थान बनाया है। और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं एवं अधिकारों के बारे में बताया गया और ज. सदस्य खरतुली रोशनी प्रकाश पवार ने कहा नारी अपने आप में एक सशक्त महिला है महिलाएं देवी का स्वरूप हैऔर नारी वह नारी है जिससे मौत भी हारी है। ,यूनिसेफ स्वास्थ्य जिला समन्वय स्वाति शिल्पा ने कहा कि मिहिला दिवस हमें एक दिन नहीं बल्कि हैं महिलाओ को हर दिन सम्मान एवं अधिकार देना चाइए और महिलाओ को स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दिया गया एवं लीडर बनने का साहस दिया। सरपंच दिनेश सिन्हा ने कहा महिलाओ का विश्व में सभी क्षेत्रों में स्थान है महिलाओ का हमारे समाज एवं बहुत ही बड़ा योगदान है संबोधन के पश्चात मितानिन दीदी एवं सक्रिय महिला , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंच गानों का पुष्प एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं विभिन्न प्रकार के खेल जैसे - सुई में धागा लगाना, गुब्बरा फुलाना, गुब्बारा फोड़ना , और गीत एवं भाषण महिलओ के लिए रखा गया था साथ में खेल में स्थान प्राप्त करने वाली महिलओं को पुरस्कृत किया गया तथा पद चिन्ह भी दिया गया इसके पश्चात सभी को स्वलपाहार की व्यवस्था किया गया था तत्पश्चात पौधा एवं मोमेंटो देकर सादर सम्मान दिया गया एवं कार्यक्रम की समापन किया गया जिसमें अगंबड़ी कार्यकर्ता लछवांतीन साहू , पेमेश्वरी नेताम, किरण जगबेढ़हा, एवं सभी मितानिन दीदी और ग्रीन आर्मी ( स्वच्छतता कर्मी) , सभी समूहों कि सक्रिय महिलाए । युवा स्टार सेवा समिति अध्यक्ष योगेश्वर सिन्हा, सचिव हीरेंद्र साहू, सहसचिव वेदप्रकाश साहू, सहकोषाध्यक्ष वीरेन्द्र नेताम , संरक्षक वासुदेव यादव, सुरेन्द्र सिन्हा, मीडिया प्राभरी यशवंत सिन्हा, अगेश कुमार, रुद्रकांत साहू , कामदेव साहू , मनीष साहू , फलेंद्र सिन्हा , हरिश नेताम , द्रोण कुमार साहू , खेमराज साहू , भक्तराज साहू , नीलम साहू , वेदप्रकाश सिन्ह , एवं समस्त ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे ।