भगवान कुलेश्वरनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ । दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिर के बाहर लंबी कतार लगी है।
राजिम के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओ का ब्रह्म मुहर्त में पहुंचकर त्रिवेणी में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया है। त्रिवेणी स्नान का यह सिलसिला आज दिनभर जारी रहेगा। श्रद्धालु स्नान के बाद त्रिवेणी के रेत में शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा अर्चना करते है। मान्यता है कि आज के दिन त्रिवेणी में स्नान करने से मनोकामना पूर्ण होती है।
स्नान के बाद कुलेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिर के बाहर लंबी कतार लगी है। मान्यता है कि आज के दिन त्रिवेणी में स्नान करने और कुलेश्वरनाथ के दर्शन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
शिव की महिमा अपरंपार होती है। यही श्रद्धा और आस्था को लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान शिव जी कुलेश्वरनाथ मंदिर पहुँचकर अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना कर रहे है। वैसे भी शिव को भोले बाबा कहा जाता है जो सबकी मनोकामना पूर्ण करते है।