चुनावों में विकास और विश्वास पर मुहर लगी.....: BJP ......विधानसभा चुनावों के रुझानों से भाजपा में उत्त्साह......!
MRS GROUP
देश के 5 राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों के नतीजे धीरे धीरे स्पष्ट हो रहे हैं। रुझानों से साफ है कि 5 में से 4 राज्यों में भाजपा फिर से सरकार बनाने जा रही है। धमतरी जिला भाजपा में नतीजों को लेकर खासा उत्साह है। सुबह से ही पटाखों और मिठाइयों के साथ बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जहाँ जहाँ भी भाजपा को सेवा का मौका मिला वहां जनता ने उन्हें दुबारा चुन कर ये साबित कर दिया कि चुनावों में विकास और विश्वास की जीत हुई है। जातपात, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालो की हार हुई है। कांग्रेस के खोखले दावे और वादों को जनता ने सिरे से खारिज किया। जिला भाजपा ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोआ एवं पंजाब की जनता को बधाई देते हुये आशा व्यक्त की जनता की जागरूकता से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और भारत देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।