arrest : 350 किलो का गाँजा पकड़ाया.....चेकिंग के दौरान UP ले जा रहे दो गाँजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार......!
MRS GROUP
धमतरी 7 मार्च 2022 :- पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन पर सिहावा पुलिस द्वारा की गई गांजा की बड़ी कार्यवाही....कुल वजनी 350 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70,00 000/- रूपये ( सत्तर लाख रूपये ) एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती 20,00,000/- रूपये एवं एक नग स्मार्ट फोन कीमती 5,000/- रू ० कुल जुमला कीमती 90,05000/- रूपये ( नव्बे लाख पांच हजार रूपये ) की गई जब्त...
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है । अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर० के० मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिहावा नोहर लाल मंडावी द्वारा आज दिनांक 07.032022 को थाना सिहावा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक कमांक UP 70 ET 4025 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाजा रखकर बोराई से सिहावा की आने की सूचना पर रतावा लक्की ढाबा के पारा बोराई - सिहावा मार्ग पर नाकेबंदी कर उक्त वाहन को रोकने पर चालक सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पुछने पर अपना नाम बताया ।
वाहन की तलाशी लेने पर 14 बोरीयों में पेकिंग किया हुआ। कुल वजनी 350 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70.00.000/- रूपये ( सत्तर लाख रूपये ) एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्र० UP 70 ET 4025 कीमती 20,00,000/- रूपये ( बीस लाख रूपये ) एवं एक नग रियलमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5,000/-रू० कुल जुमला कीमती 90,05000/-रूपये ( नब्बे लाख पांच हजार रूपये ) जप्त कर आरोपीगण शशीकांत कनौजिया एवं रामनरेश कनौजिया को दिनांक 07/03/2022 को विधिवत गिरफ्तार कर, आरापीगणों के विरूद्ध अपराध सदर का घटित करना पाये जाने पर थाना सिहावा में अपराध क्र. 53/22 धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
@गिरफ्तार आरोपी@
01शशीकांत कनौजिया पिता स्व० राम लोलारख कनौजिया उम्र 24 वर्ष साकीन भेलसी थाना बरौत, जिला- प्रयागराज,(उ ० प्र०)
02 राम नरेश कनौजिया पिता मिश्रीलाल कनौजिया उम्र 43 वर्ष साकीन-उतराव,थाना- उतराव,जिला -प्रयागराज (उ०प्र०) उक्त सफलता में निरीक्षक नोहर लाल मंडावी ,सउनि ०राधेश्याम बंजारे , आरक्षक कमलेश नेताम , अजय नेताम , हरिशंकर सिन्हा , युवराज ठाकुर , डुगेश्वर साहू विकास द्विवेदी , योगेश सोम का उल्लेखनीय योगदान रहा ।