जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार..... रुद्री पुलिस की कार्रवाई....पुलिस ने 52 पत्ती ताश के साथ 53000 रु और 8 नग मोबाईल किये बरामद......! - state-news.in
ad inner footer

जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार..... रुद्री पुलिस की कार्रवाई....पुलिस ने 52 पत्ती ताश के साथ 53000 रु और 8 नग मोबाईल किये बरामद......!

 

MRS GROUP 

धमतरी 6 मार्च 2022  :- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना रूद्री द्वारा ग्राम मुड़पार खार में  दबिश देकर की गई जुआरियों पर की गई कार्यवाही....जुआ खेलते हुए 07 जुआरी गिरफतार, नगदी रकम ₹53000/- एवं 08 नग मोबाईल,52 पत्ती ताश बरामद...वही पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध धारा13 जुआ अधिनियम के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही...

पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एव असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है।

थाना रूद्री के अंतर्गत ग्राम मुड़पार के खार में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी रूद्री पुलिस द्वारा टीम सहित सूचना की तस्दीक के लिए रवाना हुए । उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुड़पार के खार  में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 07 जुआरियों को रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल ₹53,000/- नगद, 52 पत्ती ताश एवं 08 नग मोबाईल,(06एन्ड्रॉयड एवं दो किपैड मोबाइल) बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी जिले के आसपास के निवासी हैं जिनके विरुद्ध थाना रूद्री के अपराध क्र.27/22 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

@पकड़े गए जुआरियों के नाम@

01. राजेन्द्र ढिमर पिता प्रकाश ढिमर उम्र 37 वर्ष साकिन अम्बेडकर वार्ड खपरी तालाब धमतरी ।

02. संतोष ढिमर पिता राजु ढिमर उम्र 34 वर्ष साकिन खपरी तालाब धमतरी ।

03 घनश्याम देवांगन पिता दाउलाल उम्र 30 वर्ष साकिन भटगाव देवांगन पारा।

04. सुरेश सिन्हा पिता मनराखन सिन्हा उम्र 32 वर्ष साकिन दुर्गा चौक भटगांव ।

05 , उमेश सिन्हा पिता गणेश राम सिन्हा उम्र 46 वर्ष शकरवारा

 06. वामन सिन्हा पिता बंशीलाल सिन्हा उम्र 42 वर्ष हटकेशर धमतरी

07 , भावेश मानिकपुरी पिता चम्पेश्वर उम्र 18 वर्ष साकिन शकरवारा।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर  के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जे.सी.पति के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनय पम्मार थाना प्रभारी रुद्री के नेतृत्व में ,एएसआई. प्रदीप सिंह,प्रआर.उत्तम साहू, प्रआर.दिनेश तुरकाने,प्रआर. हरीश साहू, प्रआर. संतेर सोरी,आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक योगेश साहू आर.भागवत खांडेकर, आर.अंशुल राव सहित पुलिस लाईन के 05आरक्षक का उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads