बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय धमतरी के एनसीसी के छात्रों को किया गया यातायात नियमो के प्रति जागरूक... छात्रों को दिया गया 4-ई - ट्रैफिक इंजीनियरिंग, ट्रैफिक एजुकेशन, मेडिकल केयर, इंफोर्समेंट के संबंध में जानकारी - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय धमतरी के एनसीसी के छात्रों को किया गया यातायात नियमो के प्रति जागरूक... छात्रों को दिया गया 4-ई - ट्रैफिक इंजीनियरिंग, ट्रैफिक एजुकेशन, मेडिकल केयर, इंफोर्समेंट के संबंध में जानकारी

 


धमतरी:- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव  महाविद्यालय धमतरी में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में यातायात उप पुलिस अधीक्षक चंद्रा द्वारा 4- ई -ट्रैफिक इंजीनियरिंग, ट्रैफिक एजुकेशन,ट्रैफिक इनफोर्समेंट, मेडिकल केयर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

वाहन चलाते समय प्रमुख बातों को ध्यान रखने के लिए बताया गया। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस,आरसी बुक,प्रदूषण प्रमाण पत्र यह दो पहिया वाहन में रखें एवं चार पहिया वाहन में दो कागजात और रखना पड़ता है। जिसमें गाड़ी का फिटनेस एवं परमिट अपने साथ वाहन चलाते समय रखना चाहिए, जिससे चलानी कार्यवाही से बचा जा सकता है।

मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में जानकारी दिया गया,  मोटर व्हीकल एक्ट तहत यातायात के कौन से नियम को तोड़ने पर क्या कार्यवाही कि जाती है एवं कितना जुर्माना  लिया जाता है ,के संबंध में बताया गया।

प्रोजेक्टर के माध्यम से एनसीसी के छात्र-छात्राओं को यातायात के संबंध में जानकारी संकेतों एवं निर्देशात्मक, चेतावनी, सूचनात्मक,सूचना बोर्ड एवं यातायात नियमों की जानकारी दिया गया ।

 छात्रों को बताया गया कि दो पहिया वाहन में चलने के दौरान हेलमेट का प्रयोग करे दो पहियाँ में तीन सवारी ओवर स्पीड़ से ना चले, चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, ओवर स्पीड़ से ना चलें,अचानक बिना संकेत दिये गाड़ी को ना मोड़े ना रोके, रात्रि में वाहन चलाने के दौरान अपर डिपर लाईट देकर सामने से आ रही वाहनो को क्रॉस करे रात्रि में बिना पार्किंग लाईट के वाहन खड़े ना करें,बिना लायसेंस व शराब सेवन कर वाहन ना चलाये वाहनो से रेस प्रतियोगिता ना करें, वाहन चलाने के दौरान सामने वाले वाहन से निर्धारित दुरी बनाकर चलें,ओवर टेक करते समय उचित स्थान देखकर हार्न बजाते हुये दाहिने सॉईड़ से ही ओवर टेक करें,चौक चौराहो को क्रॉस करते समय वाहन की गति धीमी कर दॉए बॉए देखने के बाद ही आगे बढें, जिन चौक चौराहो में सिग्नल लगा हुआ हो वहा लाल बत्ती जलने पर स्टॉप लाईन के पीछे वाहन खड़ी करे पीली बत्ती जलने पर वाहन को चालु करें एंव हरी बत्ती जलने पर ही आगे बढे चौक चौराहो में हमेशा वाहनो को दाहिने सॉईड़ ही सिग्नल में रोकने बताकर अपने आस पास व परिवार के लोगो को भी यातायात नियमो के बारे में बताकर जागरूक करने समझाईश दिया गया।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न वाहनों के पंजीयन क्रमांक के बारे में भी बताया गया।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात चंद्रा द्वारा एनसीसी के छात्राओं को यातायात के संबंध 10 बिंदु की शपथ दिलाया गया।

जिसमें ये बिन्दू शामिल थे।

01 दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाउंगा।

02 तीन सवारी नहीं चलुंगा ।

03 यातायात संकेत बोर्ड का पालन करूंगा।

04 गाड़ी चलाते समय मोबाईल से बात नहीं करुंगा।

05 शराब पीकर वाहन नहीं चलाउंगा।

06चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करूंगा।

07वाहन चलाते समय वाहन की संपूर्ण कागज अपने साथ।

08खतरनाक तरिके से वाहन नहीं चलाउंगा।

09जेब्रा क्रासिंग से मैं रोड पार करूंगा।

10 यातायात के सम्पूर्ण नियमों का पालन करूंगा ।

 उक्त कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा,यातायात प्रभारी के. देव राजू एवं कालेज के प्रिंसिपल यातायात स्टॉफ सहित 100 एनसीसी केडेट के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer