कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा.... कुछ दिन पहले जेल से छूटने के बाद फिर आरोपी ने दिया चोरी को अंजाम.... आरोपी से 2 बाइक एवं एक मोबाइल जब्त किया.... पढ़िए पूरी खबर....।
धमतरी- वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा धमतरी जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने का कार्य किया जा रहा है।
जिस पर सिटी कोतवाली द्वारा कुछ दिनों पूर्व जिला अस्पताल से बाइक चोरी हुई थी। कैमरे में देखने के बाद तलाश की जा रही थी। अचानक शहर में चोरी की बाइक चलाते देखे जाने पर पुलिस ने धर दबोचा। जिसके कब्जे से दो बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया है।
आरोपी -विकास शेंडे 28 वर्ष पिता कनौजे शेंडे निवासी.हटकेश्वर नागदेव मंदिर के पास धमतरी, चोरी के कई मामलों में संलिप्त था। कुछ ही दिनों पहले जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और जिला अस्पताल से बाइक चोरी कर ली, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 2021 में चोरी की गई मोबाइल, अस्पताल से चोरी की बाइक और एक अन्य जगह से चोरी हुई बाइक को जब्त किया।
कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग द्वारा अस्पताल में चोरी के दौरान वह आरोपी को सीसी कैमरे में देखा गया था। जिसकी पता तलाश की जा रही थी कोतवाली स्टाफ ने अंबेडकर चौक में उसे बाइक चलाते हुए देखा,शंका होने पर उसके पीछा करते हुए जनपद तिराहा के पास पकड़ा पूछताछ में विकास ने बाइक चोरी करना कबूल किया।
जिसे धारा 41(1+4)द.प्र.स. एवं 379भादवि., के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख,आर. रंजीत कुर्रे आर.डायमंड यादव आर.प्रमोद कतलम का विशेष योगदान रहा।