कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार....जिसमे एक नाबालिग भी शामिल....आरोपी के कब्जे से 01स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल बरामद.....। - state-news.in
ad inner footer

कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार....जिसमे एक नाबालिग भी शामिल....आरोपी के कब्जे से 01स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल बरामद.....।

 

धमतरी- कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी मामले में सफलता मिली है।

प्रार्थी हेमचंद निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.03.22 को मेरे पड़ोसी कमलेश निषाद के मो.सा. हीरो स्प्लेंडर प्रो CG 05N 8146 को अपने निजी काम के लिए मांग कर धमतरी आया था। जो शाम करीबन 07:00 बजे सिहावा चौक पीपल पेड़ के नीचे मो.सा. को खाड़ी कर के होटल में नास्ता कर रहा था। नास्ता करने के बाद करीबन 7:15 बजे खड़े स्थान पर आकर देखा तो मो.सा. हीरो स्प्लेंडर प्रो CG05 N 8146 नीला काला कलर कोई अज्ञात व्यक्ति  चोरी कर ले गया है।

मोटर सायकल का आसपास पता तलाश किया नहीं मिलने पर दिनांक 23.03.22 को रिपोर्ट किया।

जिस पर थाना कोतवाली धमतरी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र . 170/2022 जिला धमतरी ( छ.ग. ) धारा 379,34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  जी.सी.पति के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम रवाना किया गया। जिस पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पूछताछ करने पर अपना अपराध करना कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपी* अरविन्द चतुर्वेदी पिता महेश कुमार चतुर्वेदी उम्र 19 वर्ष सा . मकेश्वर वार्ड पीपल पेड़ के पास मकई तालाब पारा धमतरी को थाना कोतवाली थाना द्वारा आज विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जिसमें एक  विधी से संघर्ष रत बालक भी शामिल था जिसको माननीय किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर, बाल संप्रेषण गृह माना भेजा गया।

उक्त कार्यवाहीमें सहा.उनि.अमित सिंह,प्रधान आरक्षक दिनेश तुरकाने प्रआर.हरीश साहू,आरक्षक बृजेश वैष्णव आरक्षक राजेंद्र कतलम की सराहनीय भूमिका रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads