SP प्रशांत की पोस्टिंग से धमतरी की पुलिस चुस्त.....विनय का कद बढ़ा......! - state-news.in
ad inner footer

SP प्रशांत की पोस्टिंग से धमतरी की पुलिस चुस्त.....विनय का कद बढ़ा......!

 


MRS GROUP 

धमतरी 27 फरवरी 2022 :- SP प्रशांत ठाकुर की पोस्टिंग के बाद से धमतरी की पुलिस चुस्त हो गई है....वे स्वयं मैदान में मोर्चा संभाले हुए...धमतरी सिटी हो या फिर नक्सल प्रभावित इलाके में भी नजर बनाए हुए....सिटी में सड़क हादसे रोकने पैदल मार्च भी कर रहे है। और यातायात को व्यवस्थित बनाने पूरी ताकत झोंक रहे है। बात अब थानों की करे तो....धमतरी थानेदार चिटफंड के फरार चल रहे डायरेक्टर को पकड़ने के काम में लगे हुए...लेकिन सटोरिया के ऊपर कोतवाली कार्रवाई नही कर रही है,जिसके चलते उनके हौसले बढ़ गई है...पुलिस सटोरियों के ठिकाने जानने के बाद भी कोई एक्शन नही ले रही है,रामबाग सब्जी,लाल बगीचा, गणेश चौक,आमापारा, टिकरापारा, हटकेसर बनियापरा जैसे इलाके है जहाँ पर सट्टा काम जोरो पर चल रही है।

अर्जुनी थाना,भखारा थाना,बिरेझर चौकी,करेली चौकी,मगरलोड थाना जुआ सट्टा शराब पर छोटे छोटे कार्रवाई कर एसपी के नजरो पर अच्छे साबित होने का प्रयास कर रहे है।

रुद्री थाना,सायबर सेल,केरेगाव थाना,नगरी थाना,सिहावा, बोराई थाना मेचका खल्लारी भी समय समय पर कार्रवाई कर रही है। इन सबके बीच रुद्री थानेदार पर एसपी का भरोसा...चार्ज संभालने के बाद एसपी ने विनय पम्मार का कद बढ़ा दिया है....विशेष टीम में विनय पम्मार को शामिल किया गया है, और वह अपनी काम बखूबी कर रहे है,एसपी के निर्देश के बाद विशेष टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। 

एसपी समय समय पर थानेदारों की बैठक लेकर परफॉर्मेंस को टटोल रहे है। खबर है कि जल्द ही पुलिस विभाग में थानेदारों की फेरबदल हो सकती है।क्योंकि नये एसपी के आने के बाद बेहतर पुलिसिंग के लिए थानेदार की सर्जरी होती है,अब कयास लगाए जा रहे है कि जल्द पुलिस विभाग में सर्जरी हो सकती है। सर्जरी होने के बाद विनय पम्मार को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads