....जब सिहावा विधानसभा में इंदर के जयकारे से गूँज उठा कार्यक्रम स्थल....भैया भैया इंदर भैया के नारे लगते रहे.....कब्बडी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुँचे थे......EX MLA..पढ़िए पूरी खबर......
MRS GROUP
धमतरी 26 फरवरी 2022:- धमतरी के सिहावा विधानसभा में बिरगुड़ी में कब्बड्डी प्रतियोगिता चल रही है..जहाँ पर कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा पहुँचे... इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जैसे इंदर चोपड़ा पहुँचते ही....लोगो की भीड़ ने.... इंदर भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे....इंदर भैया के जयकारे गूँजते रहे......।
दरअसल ग्राम बिरगुड़ी सिहावा विधानसभा में नव युवा मंच के द्वारा आयोजित कब्बड़ी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपडा उपस्थित हुए साथ में सिहावा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रावण मरकाम जी प्रकाश बैस,हुमित लिमजा,अकबर कश्यप,मोहन पुजारी,राकेश चौबे,मनोहर लाल,राजेश कश्यप,कनिका मरकाम,दिग्विजय सिंह ध्रुव,मोहित सेन,ललित चोपड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।