सड़क हादसे के बाद.....DSP मणिशंकर चंद्रा ने ट्रैफिक अमले के साथ संभाली कमान.....बस,ट्रक को रोककर यातयात नियमो का पालन करने की दी समझाइश......! - state-news.in
ad inner footer

सड़क हादसे के बाद.....DSP मणिशंकर चंद्रा ने ट्रैफिक अमले के साथ संभाली कमान.....बस,ट्रक को रोककर यातयात नियमो का पालन करने की दी समझाइश......!

 


MRS GROUP 

धमतरी 20 फरवरी 2022 । धमतरी में लगातार यातायात का दबाव बनता चला जा रहा है....क्योंकि शहर बहुत पुराना है। और सिंगल सड़क के चलते यहां दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है,यहाँ  लंबित मांगों में बाईपास का मुख्य मुद्दा धमतरी का है,जहां पर प्रशासनिक तैयारियां लगभग तय मानी जा रही है, जिसमें जून के अंत तक धमतरी को बाईपास मिल ही जाएगा। मगर बड़े वाहनों के चलते लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है..जिसे रोकने के प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा अथक किए जा रहे हैं...इसी कड़ी में यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा अपने अमले के साथ सड़क पर तैनात हैं...जिसमें बसों के स्पीड लिमिट भारी वाहनों के स्पीड लिमिट के साथ-साथ कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की समझाइश..दी जा रही है।






Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads