DJ की शोर से स्कुली छात्रा थी परेशान.....SP को रात में दी फोन पर जानकारी....सूचना मिलते ही बंद कराया DJ.....THANKS YOU सर बोलने अपने पापा के साथ एसपी दफ्तर पहुँची स्कुली छात्रा.......!
MRS GROUP
धमतरी 21 फरवरी 2022 आज पुलिस कार्यालय धमतरी में दूसरा पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आम जनों से मिलकर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक को कल स्कूली छात्रा ने पढने मे हो रही परेशानी से अवगत कराई जिसके शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल लाउडस्पीकर को बंद करवाया गया, छात्रा का आज पेपर था जिसको लेकर बहुत चिंतित थी,पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करने अपने पापा को लेकर जनदर्शन में पहुंची।
आज के दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम में आवेदक कन्हैया सोनी बनिया पारा धमतरी द्वारा महासमुंद के स्थाई वारंट को गिरफ्तार करने के लिए शिकायत,ओम मंडली द्वारा महाशिवरात्रि के लिए आमंत्रण देने पहुंचे,आवेदक रावल जैन द्वारा गुंडा सूची से नाम हटाने बाबत शिकायत,आवेदक मोहन वल्द भीखू का ऑनलाइन ठगी से पैसे वापस दिलाने बाबत शिकायत,
आवेदक प्रेमस ,साकिन सिर्री द्वारा मृतक का मिले रकम को उनके दोस्त के द्वारा साथ में ले जाकर आहरण करने लेने के संबंध में शिकायत,आवेदिका अमरौतिन बाई बघेल नगरी,थाना नगरी के जॉच में खात्मा कराने के संबंध में,
आवेदिका चन्नी बाई यादव धमतरी द्वारा शिकायत पुत्र द्वारा घर निकालने के संबंध में लगाई गुहार, जिस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा तत्काल कोतवाली को निर्देशित कर उनके घर भेज कर समझाईश दिया गया।
आवेदक चंद्रहास ध्रुव द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के संबंध में शिकायत, आवेदक टाकेश कुमार साहू कुंडेल द्वारा फैमिली कोर्ट में चल रहे विवाद के संबंध में, आवेदक योगेश शांडिल्य द्वारा सहारा इंडिया से रकम वापस दिलाने बाबत,कुल 11 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए,जिनको थाना प्रभारी एवं संबंधितों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा रोज लोगों के आवेदनों पर एवं शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही किया जाता रहा है।
इसी क्रम में जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण करेंगे।
आज के जनदर्शन में एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह,उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू.भावेश साव,उप पुलिसअधीक्षक नक्सल. आर. के.मिश्रा, शिकायत प्रभारी सत्यकला रामटेके सहित,मिडिया कर्मी एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।