CRIME : ऑनलाइन एटीएम फ्रॉड ठगी पर आधारित शॉर्ट फिल्म शातिर को प्रड्यूसर ने SP प्रशांत ठाकुर को किया समर्पित.....बोले....! जन जन तक पहुंचे संदेश.....आप भी 12 मिनट की ये फ़िल्म यूट्यूब पर देख सकते.....! - state-news.in
ad inner footer

CRIME : ऑनलाइन एटीएम फ्रॉड ठगी पर आधारित शॉर्ट फिल्म शातिर को प्रड्यूसर ने SP प्रशांत ठाकुर को किया समर्पित.....बोले....! जन जन तक पहुंचे संदेश.....आप भी 12 मिनट की ये फ़िल्म यूट्यूब पर देख सकते.....!


 
धमतरी 17 फरवरी 2022 ।।  धमतरी में बढ़ते क्राइम को देखते हुए शॉर्ट फिल्म का निर्माण आईडीबीआई बैंक मैनेजर राकेश केसरवानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस आरआर फिल्म के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया...जिसमें ऑनलाइन ठगी पर यह आधारित 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म है जिसमें चार अलग-अलग पाठ फिल्म में शामिल है...,जिसमें ऑनलाइन ठगी एटीएम फ्रॉड वह व्यापारियों से शातिर ठग कैसे ठगी करने में कामयाब होते हैं...उसे इस फिल्म में पॉइंट टू पॉइंट दिखाया गया है....फिल्म के डायरेक्टर राजू दीवान है....जिन्हें हाल ही में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है....जिनकी फिल्मों ने फिल्म फेस्टिवल में पूरे भारत में द्वितीय नंबर लाकर यह नाम अपने नाम किया हुआ है....इस फिल्म में भी निर्देशक राजू दीवान ने हर पहलुओं को समझते हुए फिल्म का निर्माण किया और फिल्म की पटकथा राकेश केसरवानी ने लिखी फिल्म का निर्माण 2020 में किया गया....उस समय ऑनलाइन एटीएम फ्रॉड की ठगी चरम पर थी... और लोगों में जागरूकता की बेहद कमी थी...जिसे यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया जा चुका है....वहीं अब निर्माता राकेश केसरवानी चाहते हैं..कि इस फिल्म का निर्माण जिस उद्देश्य से किया गया है...वह लोगों तक पहुंचे और लोग फिल्म के माध्यम से जागरूक हो...जिसे ससम्मान धमतरी पुलिस को निर्माता राकेश केसरवानी ने धमतरी पुलिस अधीक्षक को समर्पित किया वहीं पुलिस अधीक्षक ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है....और इस फिल्म का प्रसारण अनेक जगो में किया जाएगा जिसमें अंजोर  रथ के माध्यम से  जागरूकता चलाई जाती है उसमें इस फिल्म को शामिल किया जाएगा और जन-जन तक अनेक प्लेटफार्म  मे फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा...जिससे लोग जागरूक हो और ऑनलाइन ठगी से बच सकें...।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads