crime : नाकेबंदी के दौरान 30 किलो का गाँजा पकडाया.....पुलिस को देखते ही तस्कर कार छोड़ जंगल की तरफ भागने में कामयाब.....SP के निर्देश के बाद सिहावा पुलिस की कार्रवाई........! - state-news.in
ad inner footer

crime : नाकेबंदी के दौरान 30 किलो का गाँजा पकडाया.....पुलिस को देखते ही तस्कर कार छोड़ जंगल की तरफ भागने में कामयाब.....SP के निर्देश के बाद सिहावा पुलिस की कार्रवाई........!


धमतरी 17 फरवरी 2022 । धमतरी पुलिस के दुवारा अंतरराज्यीय गांजा तस्करो पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है वही सिहावा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गाँजा तस्करो के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को देखते ही तस्करो ने कार छोड़कर भागने में कामयाब हो गए पुलिस ने 30 किलो गाँजा जब्त कर कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस के मुताबिक घठुला की ओर देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति एक सफेद रंग एक सफेद रंग का मारुती ब्रेजा कार कमांक MH 12 RF 9595 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बोराई से सिहावा की आने की सूचना पर रतावा लक्की ढाबा के पास बोराई - सिहावा मार्ग पर हमराह स्टाफ गवाहों के नाकेबंदी कर उक्त वाहन को रोकने पर हाथ देकर इशारा कर रूकवाने पर वाहन के वाहन के ड्रायवर सीट में वाहन चला रहे व्यक्ति एंव सामने सीट में बैठे एक अन्य व्यक्ति वाहन से उतर कर जंगल की ओर भाग गये। आसपास पता तलाश किये , वाहन चालक एंव अन्य व्यक्ति का पता नहीं चला वाहन की तलाशी लेने पर 02 बोरियों में पेकिंग किया हुआ कुल वजनी 30 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 6,00,000 रूपये ( छः लाख रूपये ) एंव परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारूती ब्रेजा कार क्रमांक MH 12 RF 9595 जिसका चेचिस नंबर MA3NYFB1SJK460483 इंजन नंबर D13A 5743817 सामने हल्का क्षतिग्रस्त कीमती 8,00,000 रूपये , जुमला किमती 14,00,000 रू ० ( चौदह लाख रूपये ) समक्ष गवाहन मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मारुती कार ब्रेजा क ० MH 12 RF9595 के चालक एंव एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध देहाती नालसी पंजीबद्ध कर थाना आकर असल अपराध क ० 34 / 2022 धारा 20 ( ख ) ( ii ) ( ग ) नारकोटिक एक्ट पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन एवं इंजन,चेचिस नंबर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उक्त सफलता में निरीक्षक नोहर लाल मंडावी , सउनि० राधेश्याम बंजारे , आरक्षक अजय नेताम , कमलेश नेताम , गिरीश सोम , परमानंद साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads