Crime : नहर किनारे जुआ खेलते 10 जुआरी गिरफ्तार.....जुआरियों के पास से 52 पत्ती ताश के साथ 43080 रु बरामद......ज्यादातर जुआरी नयापारा से.....पढिए जुआरियों के नाम.....! - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Crime : नहर किनारे जुआ खेलते 10 जुआरी गिरफ्तार.....जुआरियों के पास से 52 पत्ती ताश के साथ 43080 रु बरामद......ज्यादातर जुआरी नयापारा से.....पढिए जुआरियों के नाम.....!

 

MRS GROUP 

धमतरी 20 फरवरी 2022  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

चौकी बिरेझर अंतर्गत ग्राम कोड़ापार नहर के पास जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी को मिली। 

जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी कुरुद उमेंद्र टंडन एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शांता लकड़ा के साथ टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।

उक्त टीम के द्वारा ग्राम कोड़ापार  खार पुल के पास खेत में घेराबंदी कर 10 जुआरियों को रुपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल ₹43080/- नगद एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध कुरूद में अपराध क्र.107/22  धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 पकड़े गए जुआरियों के नाम

01. रवि टंडन पिता स्व . दुलीचंद उम्र 22 वर्ष सा० वार्ड क 21 नवापारा थाना गोबरा नवापारा 

02 यशवंत देवांगन पिता स्व . बृजलाल उम्र 44 वर्ष सा ० सिंधी कालोनी नवापारा थाना गोबरा नवापारा 

03. महेन्द्र चन्द्राकर पिता श्यामलाल उम्र 45 वर्ष सा ० अटंग थाना कुरूद जिला धमतरी -

04 . देवेश यदु पिता श्रीराम नारायण यदु उम्र 44 वर्ष सा ० वार्ड नं . 14 महासमुंद जिला महासमुंद 

05. राकेश प्रजापति पिता सोनउराम प्रजापति उम्र 52 वर्ष सा ० तरी रोड नवापारा थाना गोबरा नवापारा 

06. रेमन दास बंजारे पिता पावक दास बंजारे उम्र 22 वर्ष सा ० कुर्रा थाना गोबरा नवापारा 

07. खेलनदास पिता पुनीत राम जांगड़े उम्र 43 वर्ष सा ० कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर 

08. अभिषेक कुमार जैन पिता स्व . विनम उम्र 33 वर्ष सा 0 वार्ड क्र . 03 राजिम, जिला गरियाबंद ।

09. विकाश शर्मा पिता स्व . बिरेन्द्र शर्मा सा ० उम्र 35 वर्ष सा ० शांतिनगर भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग 

10. कबीर साहू पिता बिसहत साहू उम्र 23 वर्ष सा ० सिंधौरी थाना राजिम जिला गरियाबंद ।

संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक शांता लकड़ा, सउनि.डी.आर.नेताम, आरक्षक राजेश चंन्द्राकर, विमल पटेल,संतोष ध्रुव, टीकेश्वर साहू दुर्गेश ध्रुव सम्मिलित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer