CG ACCIDENT : सूरजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा.....पिकअप पलटने से चार लोगो की मौत....8 महिलाएं घायल.....शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी......!
सूरजपुर 25 फरवरी 2022 :- सूरजपुर के प्रेम नगर इलाके में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई...जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई है....जबकि 8 महिलाएं घायल हैं...जिनका इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में चल रहा है....इसमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है....जिन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है..
दरअसल यह पूरा मामला प्रेम नगर इलाके के मुख्य मार्ग का है...जहां गांव की लगभग 30 महिलाएं एक पिकअप में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुर गांव जा रही थी....इसी दौरान मुख्य मार्ग पर ही अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई...जिसमें 8 महिलाएं घायल हो गई हैं और एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया... घायल महिलाओं को उसके लिए सूरजपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है...जिला इलाज के दौरान तीन अन्य महिलाओं को भी मौत हो गई....मिलाकर इस भीषण दुर्घटना में 4 महिलाओं ने अपनी जान गवा दी है....वहीं दो महिलाओं की हालत चिंताजनक बताई जा रही है...जिन्हें रायपुर रिफर किया जा रहा है...घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रेम नगर विधायक खेल शासन की मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा साथ ही जिला चिकित्सालय के प्रबंधक को घायलों के लिए अच्छा इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया,, फिलहाल दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल सका है,, लेकिन एक बात तो साफ है मालवाहक गाड़ी में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को ले जाना कई सवाल खड़े करता है...फिलहाल पुलिस मौके पर प्रेम नगर पुलिस पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है।