CG : ग्रीष्म कालीन अवकाश में कटौती का विरोध.....अन्य विभागों की तरह शिक्षकों को भी 30 दिवस अर्जित अवकाश मिले...!अनिल शुक्ला......! - state-news.in
ad inner footer

CG : ग्रीष्म कालीन अवकाश में कटौती का विरोध.....अन्य विभागों की तरह शिक्षकों को भी 30 दिवस अर्जित अवकाश मिले...!अनिल शुक्ला......!

 

MRS GROUP 

धमतरी 23 फरवरी 2022 :- छत्तीसगढ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त,गैर अनुदान प्राप्त शालाओ में पूर्व निर्धारित ग्रीष्मा अवकाश 1 मई से15 जून तक को संशोधित कर 15 मई से 15 जून तक संशोधित करने का कड़ा विरोध करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से तत्काल जारी आदेश को स्थगित करने की मांग किया है। प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला, छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता दीपक शर्मा ,ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आला अफसर जो ए .सी, कार एवं कमरे मे बैठकर शासन चला रहे हैं उन्हें छत्तीसगढ़ की जमीनी हकीक़त एवं गांव देहात की सरकारी स्कूलों की माली हालात देखी नही है उन्हें मालूम होना चाहिए, कि 15 अप्रैल के बाद पूरा प्रदेश जब गर्मी से झुलसने लगता है तब अधिकांश जिला में स्कूले जिला कलेक्टर के आदेश पर 30 अप्रैल के लिये सभी स्कूल सुबह की पाली में मात्र तीन से चार घंटे के लिये लगती है तथा गिनती के दस फीसदी से ज्यादा बच्चे स्कूल नही आते।मई महीने में जब पूरे प्रदेश का तापमान 44 से45 डिग्री हो जाएगा तो कौन सा पालक अपने बच्चो को पैदल स्कूल भेजेगा।प्रांताध्यक्ष शुक्ला ने कहा है,छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अवकाश नियम1977 के नियम 27 में शिक्षकों को पहले दशहरा दीवाली, शीतकालीन तथा ग्रीष्मा अवकाश कुल 90 दिन का मिलता था इसलिये इन्हें विश्रामाअवकाश विभाग का कर्मचारी घोषित किया गया। तथा शेष अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नान वोकेशनल कर्मचारी मानते हुए उन्हें वर्ष में 30 दिन का अर्जित अवकाश दिया गया है तथा उन्हें हर माह में द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को अवकाश मिलता है आज वर्तमान स्थिति में पांच दिन का कार्यालय लगने के कारण कम छुट्टीयो वाले कर्मचारी के सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर वर्ष में कुल 87 दिन की छुट्टी मिल रही है वहीं ज्यादा छुट्टी पाने वाले शिक्षक को सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर दशहरा दीवाली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन की कुल छुट्टी 53 दिन की हो गयी है। प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला , प्रांतीय प्रवक्ता एवम जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, प्रांताध्यक्ष जीपी बुधोलिया ,जिलाध्यक्ष हेमंत ठाकुर, अशासकीय अनदानप्राप्त, *कर्मचारी संघ ने शासन से अब पूरे साल भर सप्ताह में पांच दिन का स्कूल लगाने की मांग करते हुए अन्य कर्मचारियों की भांति वर्ष में 30 दिन के अर्जित अवकाश की मांग किया है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads