जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर समर्थकों ने स्कूल पहूच कर निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों में नन्हे बच्चों को बांटे कॉपी व पेन
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर समर्थकों ने स्कूल पहूच कर निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों में नन्हे बच्चों को बांटे कॉपी व पेन।स्थानीय पँचायत प्रतिनिधियों ने कहा दीदी की सक्रियता से समस्याओं का समाधान व क्षेत्र में हो रहा है विकास।
जीप अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर का आज कार्यकाल दो वर्ष पूर्ण हुआ।सफलता पूर्वक पूर्ण हुए कार्यकाल को यादगार बनाने आज उनके समर्थकों ने निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों में कॉपी पेन का वितरण किया।गुढ़ियारी व झरगांव के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल मे नंन्हे बच्चों को स्कूल बैग भेंट किया गया, चॉकलेट खिलाकर मुँह भी मीठा कराया गया।इलाके के दर्जन भर स्कूलो में आशुतोष ठाकुर, भूमिलता यादव,मधु सूर्यवंशी,शेरा प्रधान,दसमत बघेल,पुनीत नेताम,प्रकाश पटेल,व अन्य कार्यकर्ता वितरण कार्य मे सक्रिय रहे।
सरपँच बोले समाधान की पर्याय है दीदी-पद में आते ही स्मृति ठाकुर लगातार क्षेत्र की उन छोटो बड़ी समस्याओं का लगातार समाधान कर लोगो के बीच समाधान की पर्याय बन गई है।अमलीपदर सरपँच सेवन पुजारी,झरगांव के तुकाराम पाथर, धुरवागूड़ी के रामप्रसाद, मटिया के खामसिंह ध्रुव ने कहा कि हैंडपम्प व ट्रांसफार्मर भले ही दिखने में छोटी समस्या हो पर ग्रामीणों के लिए अनिवार्य है।इन समस्याओं का समाधान जीप अध्यक्ष स्मृति दीदी ने बखूबी समाधान किया है।सड़क,पूल पुलिया हो या मास्टर की आवश्यकता,किसानो की समस्या दूर करने धान खरीदी तक खुलवाने में सरकार व जनता के बीच सेतू का काम किया है।राजनीति से हट कर समाज सेवा क्षेत्र में भी दीदी ने कई काम कर आम जनता के दिलो ने पैठ बना लिया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार तक जनता की बात दमदारी से पहूचाने के लिए जीप अध्यक्ष बिन्द्रानवागढ़ के लिए वरदान साबित हुई हैं ।समर्थक व स्थानीय नेताओं ने स्मृति ठाकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने मंदिरों में भी पुजा पाठ करवाया है ।