आईएसबीएम विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ई कार्यशाला का आयोजन - state-news.in
ad inner footer

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ई कार्यशाला का आयोजन

 

छुरा :- आईएसबीएम विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय ,   के तत्वधान में  दिनाक 28.02.2022 को विज्ञान दिवस के अवसर पर  ई कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा,  जिसका विषय  सनस्टनेबल डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन टेक्नोलोजी है । कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डॉ. उमेश कुमार तिवारी, प्रिंसिपल साइंसटिस्ट सीएसआईआर  सीएसआईओ चंडीगढ़ ,डॉ नितिन बैरागी साइंसटिस्ट ऑफिसर ई इंस्टीट्यूट प्लाज्मा रिसर्च गांधीनगर , डॉ अविनाश जैन साइंसटिस्ट एफ हेड फॉरेस्ट इकोलॉजी  एंड क्लाइमेट चेंज डिवीजन ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, जबलपुर है कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल एवं अकादमिक अधिष्ठाता डॉ.एन.कुमार स्वामी ,  डॉ अरुण कुमार सिंग,  एसोसिएट प्रोफेसर आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद , डॉ सोहन लाल साहू, एच ओ डी स्कूल ऑफ साइंस आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद, डॉ पूनम वर्मा आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद , डॉ भूपेंद्र साहू  डीएसडब्लू के साथ विश्विविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवम छात्र छात्राएं ऑनलाइन रूप से उपस्थित रहेंगे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads