जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने खेल मंत्री से की मिनी स्टेडियम व व्यायाम शाला की माँग
गरियाबंद:-जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू ने गत दिवस राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्य मंच महोत्सव स्थल पर पहुंचे प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल जी से मिलकर प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मार्गदर्शन में ग्रामवासियों की ओर से ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में जिले के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोपरा में मिनी स्टेडियम तथा युवा विकास समिति के सदस्यों की ओर से ग्राम कोपरा में व्यायाम शाला की सौगात देने की मांग की। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू ने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों की भावनाओं को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोपरा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उचित खेल मैदान के अभाव में खिलाड़ीगण सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। इसी प्रकार वर्तमान परिस्थितियों में शारिरिक कुशलता की अत्यधिक आवश्यकता होती है जिसके लिए व्यायाम शाला की महती आवश्यकता है। मंत्री उमेश पटेल ने ज्ञापन को पढ़कर माँगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू ने मंत्री उमेश पटेल को कोपरा आने का न्यौता भी दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। उक्त अवसर पर ब्लाक उपाध्यक्ष रमेश साहू , दीपक सेन , रूपेश साहू , खुमेश निषाद आदि ग्राम के युवा उपस्थित थे ।