आज से कटेगी डिफॉल्टरों की बिजली....बकाया बिजली बिल पर विद्युत विभाग का एक्शन प्लान......पढिए आज इन गाँव पर पहुँचेगी टीम......!
MRS GROUP
धमतरी 22 फरवरी । धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता विकेश कुमार शर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि धमतरी संभाग के अंतर्गत आने वाले 398 ग्रामों में औद्योगिक व्यवसायिक पम्प, घरेलु एवं अन्य प्रयोजनों के विरुद्ध 3276 करोड़ का बिजली बिल बकाया वसूली करने हेतु ग्रामों में वितरण केन्द्र स्तर पर चनात ग्रामों में बिजली बिल की राशि वसूली करने हेतु विशेष टीम गठित किया गया है, जिनके द्वारा 22 फरवरी से 24 फरवरी तक बकायादारों के सघन विद्युत विच्छेदन किया जायेगा। इसके तहत 22 फरवरी को धमतरी ग्रामीण के अंतर्गत गोकुलपुर विके के ग्राम कोलियारी, अर्जुनी वि.के के ग्राम तरसीवां, आमदी विके ग्राम खरतुली छाती वि.के के ग्राम खरंगा नगरी वि.के. ग्राम सांकरा, बेलरगांव वि.के. के ग्राम बेलगांव में सघन विद्युत विच्छेदन किया जायेगा।
23 फरवरी को गोकुलपुर वि.के के ग्राम अछोटा, कुकरेल वि.के के ग्राम अरौद, अर्जुनी वि. के के ग्राम संवा आमदी विके के ग्राम लोहरसी, छाती वि.के के ग्राम सारंगपुरी नगरी वि.के ग्राम फरसिया, बेलरगाव. वि. के के ग्राम बिरगुडी, गट्टासिल्ली वि.के. के ग्राम कौहाबाहरा में बकायादारों के लाईन काटे जायेंगे ।
इसी क्रम में 24 फरवरी को गोकुलपुर वि.के. के ग्राम भटगांव, कुकरेल वि.के. ग्राम सलोनी,अर्जुनी विकी ग्राम पीपरछेड़ी एवं भोथीपार, आमदी वि.के. के ग्राम मुजगहन एवं रत्नाबांधा. छाती
विके के ग्राम कण्डेल नगरी वि.के के ग्राम हिन्छापुर, बेलरगाय वि.के के ग्राम राजपुर आदि में बकायादारों के कनेक्शन काटे जायेंगे।
कार्यपालन अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं से अपील किया गया कि लाईन विच्छेदन से होने वाली असुविधा से बचने के लिए बकाया बिजली बिल की राशि का तत्काल भुगतान करें। शर्मा द्वारा उपभोक्ताओं को सूचित किया गया कि बकाया विद्युत बिलों का भुगतान समय पर करे ताकि छ.ग. शासन द्वारा 50 प्रतिशत बिजली छूट का लाभ मिल सके। बिजली बिल भुगतान नहीं होने की स्थिति में छ.ग. शासन द्वारा बिजली बिल में छूट की पात्रता समाप्त कर दी जाती है, जिससे उपभोक्ता को ही आर्थिक नुकसान होता है। धमतरी जोन में प्रतिदिन पकायादारों के कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा ।