रायपुर-हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ राहुल गांधी का अनोखा स्वागत किया,
रायपुर-हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ राहुल गांधी का अनोखा स्वागत किया,राहुल गांधी का मुखड़ा पहन कर पहूचे यूवाओ का नेतृत्व कर रहे विनोद तिवारी ने कहा कि गांधी सिर्फ नाम नही एक विचारधारा है,इसलिए यंहा बैठा हर युवा राहुल गांधी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का आज रायपुर दौरा था।उनके स्वागत में सभी जुटे थे।स्वागत की कड़ी में ही हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने अपने नेता राहुल गांधी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया।साइंस कॉलेज मैदान में पहूँचते ही विनोद तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने राहुल गांधी का मुखड़ा लगाकर स्वागत किया।यूवाओ ने राहुल व सीएम भुपेश बघेल के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभा का पूरा माहौल राहुल मय कर दिया।
विनोद तिवारी ने कहा यह प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है कि आज हमारे बीच हमारे नेता मौजूद है।उनकी मौजूदगी में लिए गये ऐतिहासिक निर्णय से छतीसगढ का गौरव बढ़ेगा नवा रायपूर में सेवाग्राम का बनना हमारा सौभाग्य है।तिवारी ने कहा कि
स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों ,सिद्धांतों, आदर्शों और
महत्मा गांधी की ग्राम- स्वराज की सकल्पना को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वर्धा की तर्ज़ पर 77 एकड़ भूमि पर बनेगा सेवाग्राम।भूमिहिन मज़दूरों को प्रति वर्ष मिलेंगे 6 हजार जिसकी आज शुरूवात है।राज्य के 11664 ग्राम पंचायतो में युवा मितान क्लब का गठन हो रहा है। विनोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।