डॉ रामकुमार साहू द्वारा भंडारा की व्यवस्था कर सपरिवार के द्वारा मेला घूमने आए लोगों को भोजन करवाया गया - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

डॉ रामकुमार साहू द्वारा भंडारा की व्यवस्था कर सपरिवार के द्वारा मेला घूमने आए लोगों को भोजन करवाया गया

 

राजिम:- साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति युवा प्रकोष्ठ के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक भोजन भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन सामाजिक बंधु गण अपना योगदान दे कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे दिनांक 22 फरवरी मंगलवार को डॉ रामकुमार साहू द्वारा भोजन भंडारा की व्यवस्था कर सपरिवार मेला घूमने आए लोगों को भोजन करवाया गया

12बजे भक्त माता राजिम भगवान रजिमलोचन के पूजा आरती भोग प्रसादी लगाने के बाद श्रद्धालुओं की भोजन करवाया जाता है जिसमें हजारो श्रद्धालु रोज भोजन प्रसादी लेकर साहू समाज के आयोजक समिति को धन्यवाद दे रहे हैं और प्रशंसा भी कर रहे हैं की बिना शासन प्रशासन से सहयोग लिये समाज के युवा साथियों के द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है जिसकी चर्चा दूर दूर तक सभी समाज के लोग भी कर रहे हैं



उक्त कार्य में डॉ महेंद्र साहू डॉ रामकुमार साहू लाला साहू राजू साहू श्याम साहू भोले साहू किशोर साहू हरीश साहू भवानी शंकर साहू रामकुमार राजू राजिम उमा देवी साहू शीमा साहू खुशी साहू देवकी साहू साहू रिकेश साहू वीरेंद्र साहू रोशन साहू ज्ञानानंद साहू राजा साहू प्रीतम साहू मोहित साहू एंव युवा प्रकोष्ठ के सभी युवा साथियों का सराहनीय योगदान देखने को मिल रहा है
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer