सटोरियों और कांस्टेबलों की रिश्ते की कहानी.....थाने के बाहर इनकी जोड़ी की खूब होती है गुनगान.....वजह पढिए.......!
MRS GROUP
धमतरी 20 फरवरी 2022 । धमतरी में इन दिनों सटोरिया और पुलिस का रिश्ते खूब मिल रहे है...खबरे ये निकलकर सामने आ रही है...छोटे छोटे मामलों में पकड़ाने के बाद आरोपियों को थाने से बाहर निकालने के लिए पुलिस कांस्टेबल और सटोरियों की खूब सेटिंग हो रही है....जिसके एवज में सटोरियों और कांस्टेबल का भी भला हो रहा है।
थाने में इन दिनों ऐसा ही खेल सटोरियों और पुलिस कांस्टेबल के बीच खेल खेला जा रहा है। कांस्टेबल और सटोरियों के रिश्ते ऐसा बन बैठा है कि...चाय की चुस्की के साथ होटलों में एक साथ देखा जाता है। जिसके चर्चाए इन दिनों कचहरी चौक पर होती है। चर्चाएं ये भी है कि कोतवाली पुलिस के 5 से 6 कांस्टेबल है जो अक्सर सटोरियों के साथ इर्दगिर्द नजर आते रहते है....जिसे शहर के जागरूक नागरिक की नजर इन पर बनी रहती है। थाने में किसी छोटे मोटे मामलों में कोई अंदर होने की सूचना मिलने पर सटोरियों पहले तो अपने सूत्रधार कांस्टेबल के संपर्क में आते है...फिर उनके परिवार वालो से सम्पर्क कर उसे छोडाने के एवज में डील करते है...इस डील से सटोरियों के साथ साथ पुलिस कांस्टेबल का भी भला हो जाता है। जिसकी भनक टीआई को भी नही होती है।
एसपी प्रशांत ठाकुर के चार्ज संभालने के बाद अपराध पर तो अंकुश लग रहा है...इसके अलावा थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है...अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई करे....अब देखना होगा कि इस तरह की खबरें निकलकर आने के बाद धमतरी एसपी कांस्टेबलों के ऊपर क्या एक्शन लेते हैं।