धमतरी के रुद्री,करैठा में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल.....कृषि भूमि पर जमीन दलाल अपनी किस्मत चमका रहे.....सरकारी अमले से सेटिंग के बाद प्लॉट कटिंग जोरो पर......देखिए तस्वीर.......! - state-news.in
ad inner footer

धमतरी के रुद्री,करैठा में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल.....कृषि भूमि पर जमीन दलाल अपनी किस्मत चमका रहे.....सरकारी अमले से सेटिंग के बाद प्लॉट कटिंग जोरो पर......देखिए तस्वीर.......!

 




धमतरी 18 फरवरी 2022  । धमतरी में अब तक के सबसे बड़े अवैध प्लाटिंग काटने की तैयारी हो रही है। रुद्री करैठा खार के पास लगे प्लॉट में बड़ी मात्रा में मुरुम डंप किया जा रहा है । नगर निगम,पटवारी से लेकर तहसील और एसडीएम दफ़्तर तक प्लाटिंग होने की सूचना है,मगर इस कार्रवाई को रोकने वाला कोई नही है। जमीन दलाल भोले भाले किसानों को अपनी जाल में फंसा कर  अधिक मुनाफा कमाने में लगे हुए है।स्थानीय लोगो ने इस अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन से कई दफा कार्रवाई मि मांग कर चुके है। 


दरअसल जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों अवैध प्लाटिंग का कारोबार बेखौफ हो गया है...

शासन-प्रशासन के सारे नियमों को ताक पर रखकर खेत खलिहान की आवासीय प्लाट के रूप में खरीदी बिक्री हो रही है। हालात यह है कि शहर के आसपास इलाकों में रोज कहीं न कहीं कालोनी का नक्शा खींचा जा रहा है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। भू माफिया रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारटी (रेरा) को दरकिनार कर प्लाट बेच रहे है। अवैध निर्माण की वजह से शहर का सुनियोजित विकास नहीं हो पा रहा है। गांव का नक्शा भी बिगड़ रहा है, तो साथ ही लोग भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है । अवैध तरीके से कालोनी बसाने वाले भू-माफियाओं ने अपनी सारी हदें पार कर दी है। नियमों को ताक में रख खुलेआम लोगों के साथ ठगी कर उनकी आंखों में धूल झोंकने में लगे है। सारी सुविधाएं मुहैया कराने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फांसने वाले इन जमीन दलालो को खुली छूट व प्रशासन की चुप्पी अनेक सवाल खड़ा कर रहा है।नियमानुसार कालोनाइजर एक्ट के तहत सभी औपचारिकता पूरा करने के बाद जमीन की खरीदी बिक्री होनी चाहिए, लेकिन बिना पंजीयन के ही न केवल आवासीय कालोनी विकसित हो रहे है बल्कि खेत-खलिहान का आवास के रूप में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग भी हो रही है।

यहां है अवैध प्लाटिंग का जोर

अम्बेडकर चौक,गोकुलपुर अमलतासपुरम,महात्मा गाँधी वार्ड,कलेक्टोरेट कार्यालय के पीछे,जल विहार कालोनी,रुद्री,करेठा सहित ग्रामीण अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मामला संज्ञान में होने के बाद भी अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस स्थान पर धड़ल्ले से जमीन खरीदने वालों को ठगा भी जा रहा है।

जमीन दलाल सक्रिय

जानकारी हो कि शहर के चारों हिस्सों में इन दिनों अवैध रूप से प्लाट काटकर बेचने का कारोबार बेखौफ किया जा रहा है। मुनाफा कमाने के फेर में खरीदार को लोकेशन का सब्जबाग दिखा कर बगैर अनुमति व डायवर्सन जमीन की खरीदी-बिक्री की जा रही है। वहीं एक ही जमीन के कई-कई दलाल सक्रिय रहते है, जो अपने-अपने तरीके से ग्राहक को फंसाने की फेर में लगे रहते हैं।

बिना ले-आउट बड़े रकबे का आवासीय डायवर्सन

अवैध प्लाटिंग में लगे जमीन दलाल व सरकारी अमले की मिलीभगत से बड़ी मात्रा में बड़े रकबे का डायवर्सन हो रहा है।वही बिना ले आउट अनुमोदन कराए व्यपवर्तित भूमि को छोटे-छोटे टुकडों मे बेचा जा रहा है, जिसके कारण अवैध प्लाटिंग एवं भूमि विवाद बढ़ रहा है। भविष्य मे ऐसे भूमि के खरीददारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वही जब स्टेट न्यूज  ने कलेक्टर पी एस एल्मा  से अवैध प्लॉटिंग के सम्बंध में अवगत कराया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है...जहां प्लाटिंग हो रही है उसे बन्द कराने सहित अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads