राजिम माघी पुन्नी मेला समापन समारोह के विशेष आकर्षण पद्मश्री डाॅ. ममता चन्द्राकर एवं सुनील सोनी नाईट की प्रस्तुति - state-news.in
ad inner footer

राजिम माघी पुन्नी मेला समापन समारोह के विशेष आकर्षण पद्मश्री डाॅ. ममता चन्द्राकर एवं सुनील सोनी नाईट की प्रस्तुति



15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन समारोह 1 मार्च महाशिवरात्रि को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर 1 मार्च को मुख्यमंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी जिसमें प्रदेश के सुप्रसिध्द कलाकार पद्मश्री डाॅ. ममता चन्द्राकर कृत चिन्हारी एवं प्रख्यात गायक सुनील सोनी के सांस्कृतिक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होंगे। जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने बताया की 1 मार्च को अपरान्ह 3 बजे लोक कलाकार सुश्री तारा साहू रायपुर द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा। वहीं संध्या 5 बजे मीठ-मीठ लागे मया के बानी फेम लोक कला मंच के लोकप्रिय गायक  सुनील सोनी नाईट की प्रस्तुति होगी । रात्रि 8 बजे पद्मश्री डाॅ. ममता चन्द्राकर की लोककला  सांस्कृतिक चिन्हारी की प्रस्तुति होगी।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads