अर्जुन हिरवानी को योगेश साहू ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष रहे श्री अर्जुन हिरवानी के निधन पर उनके दशगात्र कार्यक्रम में भारी संख्या में उनके शुभचिंतक और समाजजनों ने उनके निजग्राम गुरुर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। गरियाबंद जिले के विभिन्न तहसीलों व परिक्षेत्रों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गुरुर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान फिंगेश्वर के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि श्री अर्जुन हिरवानी का आकस्मिक देहावसान सिर्फ साहू समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज एवं प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। एक वरिष्ठ समाजसेवी जिन्होंने पूरा जीवन निःस्वार्थ सेवाभाव से समाज व लोगों की सेवा किया है, उनके कार्य लंबे समय तक मानसपटल पर अंकित रहेंगे। गरियाबंद जिला साहू संघ के जिलाअध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि श्री अर्जुन हिरवानी ने शासकीय सेवा में रहते हुए तथा राजनीतिक व सामाजिक रूप से अपने ज्ञानकौशल से हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य किया है। उन्होंने हमेशा समाज को सकारात्मक दिशा आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहे,उनके कार्यों से सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों भुनेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दिलीप साहू महासचिव जिला साहू संघ ,जगदीश साहू जनपद सभापति व परीक्षेत्र अध्यक्ष, सभापति आसाराम साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दलीप साहू , तुलस साहू गजेंद्र निषाद, गौतम रात्रे आदि सहित समाज के अनेक पदाधिकारीगण मौजूद रहे।