ARREST : चिटफंड के दो डायरेक्टर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार......निवेशकों से लाखों रु की धोखाधड़ी कर चल रहे थे फरार.....SP प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.....पढिए पूरी खबर.......! - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

ARREST : चिटफंड के दो डायरेक्टर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार......निवेशकों से लाखों रु की धोखाधड़ी कर चल रहे थे फरार.....SP प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.....पढिए पूरी खबर.......!

 

MRS GROUP

धमतरी 24 फरवरी 2022:- धमतरी जिले में चिटफंड के गोरखधंधे में अपनी गाढी कमाये डूबो चुके निवेशकों के रूपये वापस दिलाये जाने को लेकर प्रदेश के शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा लंबित चिटफंड मामलों को लेकर काफी गंभीर है, वे स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल को ‍दिगर प्रांत पुलिस टीम भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।चिट फंड के धोखाधड़ी के संबंध में आवेदिका सुमित्रा शिंदे बांसपारा धमतरी द्वारा थाना कोतवाली में माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड चिटफंड कम्पनी के विरूद्ध लिखित शिकायत दिया गया था। कम्पनी में स्वयं सुमित्रा शिंदे द्वारा 873500/- रूपए जमा किया गया था। कम्पनी द्वारा अच्छा लाभांश देने का छल पूर्वक निवेश कराकर धोखाधडी किया गया है जिस संबंध में थाना कोतवाली में  अप.क्र. 121/2019 धारा 420, ,34 IPC एवं प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 4,5,6 तथा छ.ग. निक्षेपकों के संरक्षण अधि. की धारा 10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । 

 @गिरफ्तार आरोपी@-:

@ 01@ माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स दुर्गा प्रसाद सड़ंगी उर्फ दुर्गा प्रसन्न सड़ंगी,पिता- स्वर्गीय लिंगराज की उम्र 75 वर्ष पता माला स्ट्रीट पोस्ट एवं, थाना भंजनगर जिला गंजाम,(उड़िसा) को दिनांक 18-02-22 के 15:45 बजे पुलिस पार्टी धमतरी द्वारा इनको कैंप थाना खंडगिरि से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड हेतु माननीय न्यायालय एसडीजेएम भूनेश्वर ,जिला खोरथा, उड़ीसा में पेश किया गया उक्तरोक्त  कार्यवाही कर वापस धमतरी आकर सीजीएम न्यायालय धमतरी में  प्रस्तुत की गई।


@ 02@ माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जुगल किशोर सतपति पिता स्वर्गीय त्रिलोचन सतपति उम्र 68 वर्ष पता कृष्णा गार्डन कांप्लेक्स A-7 फेस टू ,थाना खंडगिरि भुनेश्वर उड़ीसा। को जिला बालोद में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसको प्रोटेक्शन वारंट माननीय न्यायालय से प्राप्त कर दिनांक 22-02-22 के थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड चिट फंड के अन्य डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिए धमतरी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार चिट फंड कंपनी के डायरेक्टरों के गिरफ्तारी को लेकर निर्देशित किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer