ACCIDENT : ट्रक ने स्कूटी सवार लोगो को मारी ठोकर.....हादसे में 13 साल की स्कूली बच्चे की मौत....महिला घयाल....स्कूल से घर जाते समय हुआ हादसा.......!
धमतरी 19 फरवरी 2022 । धमतरी में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रही है। पुलिस प्रशासन हादसों में कमी लाने का पूरा प्रयास कर रहे है...फिर भी दुर्घटना घट रही है....आज दोपहर बस्तर रोड अम्बेडकर चौक के पास ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगो को ठोकर मार दी...जिससे दोनों गंभीर रूप से घयाल हो गए।आसपास के लोगो ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान बच्चे की मौत गई ।जबकि बच्चे की चाची घयाल हो गई,।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची।
दरअसल बताया जा रहा है कि सोरिद वार्ड काली मंदिर के पास रहने वाली महिला मीनाक्षी सोनी 13 साल के विपुल सोनी को स्कूल से पिकप कर स्कूटी में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकली थी।तभी अम्बेडकर चौक के पास ट्रक ने ठोकर मार दी..।जिससे मीनाक्षी और विपुल घयाल हो गए...जिन्हें आसपास के लोगो ने तुरंत जिला अस्पताल लाया गया।लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चो को मृत घोषित कर दी। वही मीनाक्षी का ईलाज चल रही है।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल में जुट गई है। और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।