शासन की योजनाओ का लाभ सभी जरूरत मंद हितग्राहियों का मिले - कलेक्टर नम्रता गांधी
गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओं रोक्तिमा यादव पहुंचे राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट
मैनपुर - गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी आज शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे ही औचक मैनपुर क्षेत्र के निरीक्षण में पहली बार पहुंचे मैनपुर से 18 किमी दूर दूरस्थ वनांचल में बसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे । इस दौरान गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर, जिला पंचायत सीईओं रोक्तिमा यादव भी कलेक्टर के साथ कुल्हाड़ीघाट के दौरे पर पहुंचे थे, नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत गौठान में महिल समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद व अन्य कार्यो का निरीक्षण करते हुए गौठान में ही कलेक्टर नम्रता गांधी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना इस दौरान विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणों ने पिछले दिनों भारी आंधी तुफान से गांव में पहुंचे नुकसान के संबंध में कलेक्टर को बताया और क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग किया जिसपर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम को निर्देशित किया है कि प्रकरण बनाकर भेजा जाये वहीं कुल्हाड़ीघाट के दूरस्थ वनांचल पहाड़ी के उपर बसे ग्रामों ताराझर, कुर्वापानी, मटाल, भालूडिग्गी जैसे ग्रामों में पेयजल, स्कूल भवन, राशन व मूलभूत समस्याओं से सरपंच धनमोतिन सोरी व पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी ने कलेक्टर को अवगत कराया। इन आश्रित ग्रामों में कलेक्टर ने तत्काल ग्रामीणों को हॉलर मिल प्रदान करने का निर्देश दिया है एवं बांस बर्तन के उचित मुल्य के लिये जल्द ही सहकारी स्तर पर व्यवस्था करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही यहां मोबाईल टावर लगाया जायेगा इस क्षेत्र के लोगो को मोबाईल और संचार की समस्या से जल्द मुक्ति मिलेगी।
कलेक्टर ने आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण कर सहायक आयुक्त को तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया
ग्राम कुल्हाड़ीघाट में अस्पताल, आंगनबाड़ी, स्कूल के साथ आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण करने कलेक्टर नम्रता गांधी पहंुचे आश्रम भवन काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गया है आश्रम भवन के जर्जर हालात का निरीक्षण कर कलेक्टर नम्रता गांधी ने नाराजगी जताते आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त बी.के. सुकदेवे को तत्काल आश्रम भवन का मरम्मत करवाने का कड़ा निर्देश दिया है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं से कई सामान्य ज्ञान, जिले व प्रदेश से संबंधित सवाल पुछे और सही जवाब देने वाले बच्चो का उत्साह वर्धन भी किया।
कुल्हाड़ीघाट पशु चिकित्सालय में परिचारक के नदारत रहने की शिकायत ग्रामीणों ने किया
कुल्हाड़ीघाट के सरपंच धनमोतिन सोरी, उपसरपंच दामोदर मरकाम, पूर्व उपसरपंच नारायण सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि कुल्हाड़ीघाट में पालतु मवेशियों मे तरह तरह के बिमारियां फैली है और यहां के पशु चिकित्सालय का परिचारक पुरन्दर वर्मा हमेशा नदारत रहते है ग्रामीणों ने पशु परिचारक पुरन्दर वर्मा पर कार्यवाही करने की मांग किया जिसपर कलेक्टर ने जल्द की कार्यवाही करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों उन्हे बकरी पालन के लिये 25 नग मिला है जिसमें से 4-5 बकरी मर गई है औैर ग्रामीण नारायण सिह ने बताया वे पिछले 4 दिनों से अपने 25 मवेशिओं को घर में बांध कर रखा है जिनमें तरह तरह की बिमारियां फैली है और पशु परिचारक पुरन्दर वर्मा को कई बार इसकी सूचना देने के बाद भी अबतक नही पहुंचे है।
शासन की योजनाओं का लाभ सभी जरूरत मंदो को मिले - नम्रता गांधी
गरियाबंद जिला के कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिल पंचायत सीईओं रोक्तिा यादव आज सुबह 9.30 बजे ही मैनपुर अचानक पहुंचे सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मची रही और 10.20 बजे दुरस्थ वनांचल के राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहंुचे जहां कलेक्टर नम्रता गांधी व आला अधिकारियों को अपने बीच अचानक पाकर ग्रामीण गदगद हो गये इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी ने उपस्थित सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा शासन की योजनाओ ंका लाभ जरूरत मंद, पात्र हितग्राहियों को मिले।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, एसडीएम श्री देवांगन, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, सहायक आयुक्त बी.के. सुकदेवे, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान, नायाब तहसीलदार ख्याति कंवर, सीईओ मैनपुर रूप कुमार ध्रुव, थाना प्रभारी हर्ष वर्धन बैस, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेंश कंवर, एसडीओं विजय देवांगन, सविच प्रेम ध्रुव, बीपीएम हेमंत तिर्की, तकनीकि सहायक हीना नेताम, ईशुलाल पटेल एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।