गरियाबंद मे जल्द होगा प्रो कबड्डी लीग का आयोजन,संघ के पदाधिकारियों ने की कलेक्टर से मुलाकात l
गरियाबंद। जिले में जल्द ही प्रो कबड्डी लीग का आयोजन होने जा रहा है। स्पोर्ट्स कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी हरमेश चावड़ा ने इसका दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन के सहयोग से जल्द ही यह आयोजन सम्पन्न होगा।
जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर से मुलाकात के बाद जिले के प्रभारी हरमेश चावड़ा ने मीडिया को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज जिला संघ पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर से मुलाकात की और जिले के पांचो विकासखंड हेतु 5 सेट कबड्डी मैट की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए लिखा है कि कबड्डी के खेल में गरियाबंद जिले का नाम प्रदेश और देश मे जाना-पहचाना है। जिले से अब तक कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने जोहर दिखा चुके है।
यही नही विगत दो वर्षों से जिले की बालक एवं पुरुष वर्ग की टीम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कर रही है। अब तक 07 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। उसके बावजूद भी जिले में मैट की सुविधा उपलब्ध नही है। खिलाड़ियों को बिना मैट के ही तैयारी करनी पड़ती है, जबकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं मैट पर ही होती है।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन के मुताबिक मैट सुविधा नही होने से कबड्डी खिलाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इसका खामियाजा उन्हें अपनी प्रतियोगिताओं में भी भुगतना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल ने यथाशीघ्र मैट उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर से की हैl जिस पर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने भी जिला कबड्डी संघ की मांग पर यथाशीघ्र मेट प्रदान करने का भरोसा दिलाया है l
कलेक्टर से मुलाकात करने प्रदेश महामंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी हरमेश चावड़ा के नेतृत्व मे आज जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, टंकेश्वर् मरकाम, महेश ध्रुव, गिरवर निषाद, के साथ साथ जिले के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे l