गोर्वधनपूजा, राऊतनाचा हमारी परम्परा एवं सनातन संस्कृति है- डमरूधर पुजारी
गरियाबंद विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्राम बोइरगांव कला में गोवर्धनपूजा एवं राऊतनाचा महोत्सव का आयोजन करके धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी अध्यक्षता मार्केटिंग सोसायटी गरियाबंद मुरलीधर सिन्हा, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य कोसमी (द) खिलेश्वरी अयाम, दर्रीपारा सरपंच सुनीता नेताम थे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि दीपावली त्यौहार में गोवर्धन पूजा और राऊतनाचा महोत्सव यह हमारी परम्परा और सनातन संस्कृति है, जिसे हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते हैं, ऐसे आयोजन से गाँव की एकता संस्कृति का आदान-प्रदान होता है । उन्होंने कहा कि दीपावली, गोवर्धनपूजा एवं भाईदूज, मातर पर्व का बधाई के साथ सुख-समृद्धि व खुशहाली की शुभकामनाएँ दिए ।
विधायक पुजारी ने राऊतनाचा महोत्सव प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार दस हजार रूपये नगद प्रदान किये । अध्यक्षता कर रहे मार्केटिंग सोसायटी गरियाबंद के अध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बोलते हुए कहा कि कार्तिक महीने में हमारे सबसे बड़े त्यौहार पंच दिवसीय दीपावली सालभर से इंतजार करते हैं । पिछले दो साल से विश्व माहमारी कोरोना के चलते त्यौहार को एक साथ नहीं मना पाये थे, इस वर्ष नियन्त्रण होने से आयोजन हुआ है । धनतेरस, नरकचौदस, दीपावली, गोवर्धनपूजा एवं भाईदूज का त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं यही हमारी संस्कृति है । उन्होंने ग्रामीणों को आह्वान करते हुए कहा कि आप धनदौलत अर्जित करें और अपने परिवार के साथ परोपकार में विशेष ध्यान दे, क्योंकि इस दुनिया में खाली हाथ आयें है तो खाली हाथ ही जाना है । इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष डोमार यादव, उपाध्यक्ष पीलेश मरकाम, सचिव सालिकराम नेताम,मोहन मरकाम, राजुनेताम पूर्व सरपंच,मंशाराम साहू, परमिला सोनवानी, गोविन्द नायक, कोमल सोनवानी, नन्दकुमार सिन्हा, अरविन्द सोम, तोरण सागर, दीपक तिवारी, जुम्मन सिन्हा, भुनेश्वर सेन सहित आसपास से बहुत संख्याओं में ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन करण देवांगन फरसिया वाले ने किया ।