गरियाबन्द-गौरघाट में खुलेगा धान खरीदी केन्द्र, हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्ट विनोद तिवारी ने किसानों से रूबरू होकर आश्वस्त किया।
गरियाबन्द-गौरघाट में खुलेगा धान खरीदी केन्द्र, हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्ट विनोद तिवारी ने किसानों से रूबरू होकर आश्वस्त किया।तिवारी बोले प्रदर्शन किसी समस्या का समाधान नहीं, प्रयास निरन्तर होना चाहिए ।
हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी आज गौरघाट पहूँचे, यंहा दबनई,हरदीभांठा,गोपालपुर, देहारगुड़ा के 200 से ज्यादा किसान एकत्र थे।विगत दो वर्षों से यंहा के किसान गौरघाट में धानखरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे।किसानो के संघर्ष की सूचना मिलते ही हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तीवारी किसानों से रूबरू हुए।उनकी मांगो को गम्भीरता से सुनने के बाद,मौके पर से ही कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से बात कर रुकी हुई फाइल व अन्य आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी लिया।तिवारी ने किसानो से कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर समेत बिन्द्रानवागढ़ के अन्य नेतृत्व कर्ताओं ने अपने अपने स्तर पर आप सभी की मांगों को सरकार तक पहुचाया है।मै यंहा से लौटते ही आदरणीय सीएम से भेंट कर मामले को अवगत कराऊंगा।प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत जी ने भी इस मांग को गम्भीरता से लिया है।मूझे पुरा विस्वास है कि केंद्र इसी महीने में खुल जायेगा।विनोद तिवारी के साथ किसानो के इस मुलाकात कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत समेत बड़ी संख्या में काग्रेसी नेता मौजूद थे।
किसानों की ओर से सवांद में शामिल प्रतिनिधी मण्डल में सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान , सरपंच दबनई घनश्याम नागेश, सरपंच देहारगुडा डिगेश्वरी साण्डे, लोकेश सांडे,चैनसिह नेताम, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, नीरज ठाकुर,भोला जगत, रामकृष्ण ध्रुव,अजय बाजपेयी,अशोक दुबे, रामसिंह नागेश,नेयाल नेताम,गेन्दू यादव,बलीराम नेताम,प्रेमसाय जगत,देवन दीवान,पवन दीवान,रोशन राठौर, रायसिंह ध्रुव,खेलन साहू,शिव कुमार,तिजू राम,संतू राम चिन्डा, भुवनेश्वर कुमार,रामकुमार, शामिल थे।
प्रदर्शन नहि प्रयास से मिलती है सफलता-तिवारी ने किसानो को कहा की माननीय भुपेश बघेल प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो किसानो के हर दर्द को समझते है।कांग्रेस सरकार में आने के बाद सहकारी समितियों तक सीमित खरीदी केंद्र को,किसानो के सहूलियत के लिए एक साल में 30 से भी ज्यादा केंद्र खोला गया है।भाजपा सरकार ने 15 साल के कार्यकाल में 10 नए केंद्र नही खोल पाई इस जिले में,लेकिन भजपाई एक केंद्र के लिए किसान भाइयों को बरगला कर बार बार आन्दोलन करवा रही है।तिवारी ने सख्त लहजे में चेताया है कि मुद्दाविहीन भाजपा किसानो का आड़ लेना छोड़ दे।क्योकि ऐसी कोई समस्या नहीं जिसके लिए आंदोलन करने की आवश्यकता हो।किसानो से तिवारी ने अपील किया है कि समस्या का समाधान करने प्रदर्शन का रास्ता अपनाने के बजाए प्रयास पर भरोसा रखें