गरियाबंद : सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर महिला को बदनाम करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद : सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर महिला को बदनाम करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



खबर गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है, जहाँ पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर एक महिला को बदनाम और बेइज्जत कर रहा था, तंग आकर पीड़िता ने आखिरकार पुलिस से फरियाद लगायी और पुलिस ने पीड़िता की समस्याओं और शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कमल नारायण सोनी 28 वर्ष निवासी बासीन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कप्तान पारुल माथुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में फिंगेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत ने अपनी टीम के साथ मामले की सघन जांच की और आरोपी की तलाश कर उससे पूछताछ किया गया जिस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया जिस पर फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वाट्सएप स्टेटस पर पीड़ित महिला की तस्वीर डालने और आये दिन सरे राह महिला को परेशान करने चुपके से पीड़िता की फ़ोटो खींच सोशल मीडिया का दूरउपयोग कर उसे बदनाम करने के मामले में आरोपी कमल नारायण सोनी के खिलाफ धारा 509 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत, सऊनि हुमन सिंग ध्रुव, प्रधान आरक्षक रंजीत साहू, आरक्षक भानुप्रताप साहू, यादराम पटेल, रवि सोनवानी, महिला आरक्षक कामिनी साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads