गरियाबंद छुरा -बोइरगाव से कुरेकेरा के बीच मुरम की अवैध उत्खनन जारी ,अवैध खनन कर ठेकेदार शासन को लगा रहे लाखों रुपए का चूना ,
Tuesday, October 19, 2021
Edit
गरियाबंद जिले में एक बार फिर मुरुम के अवैध उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है, छुरा विकासखंड के बोइरगाव से कुरेकेरा के बीच पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है, और इसी सड़क के किनारे ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से अवैध मुरुम का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है, बिना किसी माइनिंग परमिशन के अवैध खुदाई धड़ल्ले से जारी है।
वहिं इस पूरे मामले में जिला खनिज अधिकारी श्री नागेश से हमने बातचीत की तो उन्होंने इसकी जानकारी उन्हें नही प्राप्त होने की बात कही, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विभाग की ओर से किसी को भी मुरुम उत्खनन का परमिशन जारी नही किया गया है, और न ही रॉयल्टी पीटपास जारी हुआ है, हालांकि इस मामले में जिला खनिज अधिकारी ने जल्द कार्यवाही की बात कही है, अब देखना होगा अवैध खनन के इस मामले में विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है, या यूं ही अवैध खनन कर ठेकेदार द्वारा शासन को लाखों के राजस्व का चूना लगाया जाता रहेगा ये देखने वाली बात होगी।
Previous article
Next article