गरियाबंद - कोपरा गांव के नाराज काँग्रेशियो का निशर्त हुआ घर वापशी
गरियाबंद से इस वक़्त की बड़ी खबर है, पिछले दिनों कोपरा गाँव के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने महिला सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, नाराज कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल से भी नाराजगी जताई थी, जिसके बाद गरियाबंद जिला कांग्रेस सकते में आ गया था, क्योंकि इतने बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का इस्तीफे का ये पहला ऐसा मामला था, जिसमे पार्टी संगठन के जिला महामंत्री पद में काबिज नेताओ ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा सौंपा था।
बहरहाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंग साहू ने बताया कि उनके पार्टी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिगभ्रमित किया जा रहा था, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष भाव सिंग साहू ने स्वयं कोपरा पहुँचकर पार्टी के साथियों से मुलाकात कर उन्हें मनाने में वे कामयाब रहे उन्होंने कहा सब हमारे पार्टी के पुराने साथी है, और एक परिवार की तरह हम सब साथ रहते है, सभी नाराज साथियों को मना लिया गया है, और उन्होंने अपना इस्तीफा अब वापस ले लिया है।
बहरहाल अब ये देखने वाली बात होगी कि जिस भ्रस्टाचार के मुद्दे को लेकर चक्काजाम से लेकर प्रदर्शन और फिर इस्तीफे का दौर चला क्या अब सरपंच पर लगे आरोपों पर जांच और कार्यवाही होगी, या मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा ये आने वाला भविष्य में ही पता चल पाएगा